advertisement
Bank Holidays in January 2022: साल 2022 के पहले महीनें जनवरी में बैंक कुल 16 दिन बंद रहने वाले हैं, इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. हालांकि देश में हर जगह बैंक 16 दिन बंद रहेंगे ऐसा नहीं है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है. जिसके मुताबिक, अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों के हिसाब से बैंकों में कामकाज बंद रहेगा.
जनवरी 2022 में 5 रविवार समेत न्यू ईयर, मकर संक्रांति, स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस जैसे अवसर शामिल हैं, जिन दिनों बैंक की छुट्टी रहेगी. ऐसे में अगर आपको भी अगले महीने जनवरी 2022 में बैंकों से जुड़ा कोई जरूरी काम है तो उसे समय रहते निपटा लें.
1 जनवरी: नया साल (आइजोल, शिलांग, चेन्नई और गंगटोक में बैंक बंद)
2 जनवरी: रविवार
3 जनवरी: न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन/लासूंग (आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद)
4 जनवरी: लासूंग (गंगटोक में बैंक बंद)
8 जनवरी: माह का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
11 जनवरी: मिशनरी दिवस (आइजोल में बैंक बंद)
12 जनवरी: स्वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता में बैंक बंद)
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (अहमदाबाद और चेन्नई में बैंक बंद)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद)
16 जनवरी: रविवार
18 जनवरी: थाईपुसम उत्सव के (चेन्नई में बैंक बंद)
22 जनवरी: माह का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद)
30 जनवरी: रविवार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)