advertisement
Basant Panchami 2022 Date and Time: माँ सरस्वती को समर्पित बसंत पंचमी का दिन इस साल 5 फरवरी के दिन पड़ा है. इस दिन माँ सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाती है. माता सरस्वती को ज्ञान, संगीत, कला, विज्ञान और शिल्प-कला की देवी माना जाता है. इस दिन को श्री पंचमी और सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है.
इस दिन लोग ज्ञान प्राप्ति के लिये देवी सरस्वती की उपासना करते हैं. बसंत पंचमी के दिन किसी भी समय सरस्वती माता की पूजा की जा सकती है परन्तु पूर्वाह्न का समय पूजा के लिये श्रेष्ठ माना जाता है, सभी विद्यालयों और शिक्षा केन्द्रों में पूर्वाह्न के समय ही सरस्वती पूजा कर माता सरस्वती का आशीर्वाद ग्रहण किया जाता है.
ऐसी मान्यता भी है कि इस दिन से सर्दी के महीने का अंत हो जाता है और ऋतुराज बसंत का आगमन होता है. बसंत पंचमी के दिन कई जगह मां सरस्वती की प्रतिमा को पंडालों में स्थापना किया जाता है. इस दिन कई जगह वाद्य यंत्रों की भी पूजा की जाती है.
बसंत पंचमी शनिवार, 5 फरवरी, 2022 के दिन मनाई जाएगी.
बसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त - 07:07 AM से 12:35 PM तक.
पंचमी तिथि प्रारम्भ - 05 फरवरी, 2022 को 03:47 AM से.
पंचमी तिथि समाप्त - 06 फरवरी, 2022 को 03:46 AM से.
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृता।
या वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना॥
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता।
सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥१॥
शुक्लां ब्रह्मविचार सार परमामाद्यां जगद्व्यापिनीं।
वीणा-पुस्तक-धारिणीमभयदां जाड्यान्धकारापहाम्॥
हस्ते स्फटिकमालिकां विदधतीं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे तां परमेश्वरीं भगवतीं बुद्धिप्रदां शारदाम्॥२॥
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)