Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्मी की छुट्टियों में घूमने का है प्लान, ऐसे रखें स्किन का ख्याल

गर्मी की छुट्टियों में घूमने का है प्लान, ऐसे रखें स्किन का ख्याल

खूबसूरती में निखार लाने के लिए करें ऐसी तैयारियां

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
खूबसूरती में निखार लाने के लिए करें पहले से ऐसी तैयारियां
i
खूबसूरती में निखार लाने के लिए करें पहले से ऐसी तैयारियां
( फोटो:Istock )

advertisement

इस चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए अगर आप पहाड़ या समुद्र की ओर सैर का प्रोग्राम बना रही हैं, तो जरा अपनी खूबसूरती में निखार लाने के लिए भी पहले से तैयारी कर लें. अगर आप ऐसे इलाकों में छुट्टी मनाने जा रही हैं, तो आपको त्वचा का खास खयाल रखना पड़ेगा. गर्मियां हमारी त्वचा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं. समुद्री के किनारे पड़ने वाली सूर्य की किरणें आपकी त्वचा में जलन, कालापन और मुहांसों की वजह बन सकती हैं.

ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के मुताबिक, छुट्टियों पर जाने से पहले ही कुछ तैयारी कर लेनी चाहिए. सूर्य की तेज किरणों से होने वाले नुकसान की रोकथाम के उपाय करने चाहिए, जिससे आप छुट्टियों में भी हसीन दिखें.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में आपकी खूबसूरती और सेहत बरकरार रखेंगे ये उपाय

कैसे करें तैयारी करें


स्किन की देखभाल के लिए सनस्क्रीन लोशन अपने साथ जरूर लेकर जाएं. जब भी आप बाहर धूप में जाएं तो 20 मिनट पहले चेहरे और शरीर के सभी खुले अंगों पर सनस्क्रीन का लेप जरूर कर लें. अगर आप धूप में एक घंटे या ज्यादा समय तक रहें, तो सनस्क्रीन दोबारा लगाएं.

जब भी आप बाहर धूप में जाएं तो 20 मिनट पहले चेहरे और शरीर के सभी खुले अंगों पर सनस्क्रीन का लेप जरूर कर लें( फोटो:Istock )
मॉइस्चराईजर, रिहाईडरेंट क्लींजर, हेड क्रीम और होठों का वाम साथ रखना कतई न भूलें.

स्किन को साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें. समुद्री तट पर खारे पानी में नहाने के बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें. जब भी आप वापस अपने होटल के कमरे में पहुंचे तो चेहरे पर ठंडे दूध की मालिश करके इसे कुछ समय तक छोड़ दें. इससे सनबर्न के प्रभाव को रोकने में मदद मिलेगी और चेहरे की त्वचा को ठंडक मिलेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
स्किन को साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करें.( फोटो:Istock )
शहद को अंडे के सफेद भाग में मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट तक के लिए लगाएं. उसके बाद साफ पानी से चेहरा धो डालिए. इस मिश्रण से त्वचा कोमल, मुलायम और चमकदार बनती है.

बालों को कैसे रखे ध्यान


समुद्र में नहाने से पहले अपने बालों को सामान्य पानी से अच्छी तरह धो लें. बालों को धोने के बाद समुद्र में नहाने से बालों को नुकसान नहीं होगा, क्योंकि बाल समुद्री पानी को नहीं सोखेंगे, क्योंकि वह पहले ही ताजे पानी को सोख चुके है. समुद्री पानी में नहाने के बाद बालों को हल्के हर्बल शैंपू से धो लें और शैंपू के बाद बालों में कंडीशनर या हेयर सीरम का इस्तेमाल कीजिए.

यह भी पढ़ें: चिलचिलाती गर्मी में भी चेहरे पर लाएं चमक, आजमाएं ये टिप्स

सुंदर व स्वस्थ त्वचा के लिए अपनाएं ये टिप्सफोटो:iStock

बालों को सूर्य की किरणों, हवा के झोंको और धूल मिट्टी से बचाने के लिए स्कार्फ का उपयोग करें. तैलीय बालों के लिए गर्म पानी में टी बैग डुबोइए, टी बैग को हटाकर बाकी बचे पानी को ठंडा होने दें. बाद में इसमें नींबू जूस मिला दीजिए इससे बालों को साफ कीजिए. इससे बालों को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद मिलती है.

यह भी पढ़ें: गर्मी में कैसे पाएं चमकता हुआ चेहरा, जानिए एक्सपर्ट के टिप्स

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT