Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान घूमने का बना रहे मन, तो इन जगहों पर जाना न भूलें

राजस्थान घूमने का बना रहे मन, तो इन जगहों पर जाना न भूलें

राजस्थान में विजिट करने का बेस्ट टाइम अक्टूबर-मार्च तक होता है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Best Places to Visit in Rajasthan: राजस्थान में इन जगहों को नहीं देखा तो क्या देखा
i
Best Places to Visit in Rajasthan: राजस्थान में इन जगहों को नहीं देखा तो क्या देखा
(फोटो- IStock)

advertisement

भारत के कोने-कोने में कई पर्यटन स्थल (टूरिस्ट प्लेस) हैं, जहां देश-विदेश से लोग घूमने के लिए आते हैं. भारत के टूरिस्ट प्लेस में राजस्थान के भी कई जगह शुमार हैं. राजस्थान एक ऐतिहासिक स्टेट है. यहां पर बड़े-बड़े किले, संस्कृति और पहनावे की झलक को देखने के लिए लोग आते हैं.

राजस्थान में विजिट करने का सबसे बेस्ट टाइम सर्दियों में अक्टूबर से मार्च और गर्मियों में अप्रैल से जून तक तक होता है. गुलाबी ठंड में ऐतिहासिक जगहों का आप चाहें तो सोलो ट्रैवलर या फिर परिवार के साथ आनंद ले सकते हैं.

अगर आप भी राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बता रहे हैं इन पांच खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां विजिट करना आप बिल्कुल भी न भूलें.

जयपुर

Winter Best Tourist Place in Rajasthan.(फोटो- IStock)

जयपुर राजस्थान की राजधानी है. जयपुर को पिंक सिटी या गुलाबी शहर के नाम से भी जाना जाता है. यहां पर घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहों में आमेर का किला, बिरला मंदिर, जंतर-मंतर, हवा महल और जल महल शामिल हैं. पिंक सिटी में आपको कई बड़ी और सुंदर हवेलियां और किले देखने को भी मिल जाएंगे.

जोधपुर

Best Place in Rajasthan.(फोटो- IStock)

राजस्थान के अन्‍य बड़े शहरों में जोधपुर का नाम आता है. यहां पर घूमने के लिए बेस्ट प्लेस मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस, घंटाघर पैलेस, कल्याण झील हैं. यहां घूमने जाने वाले लोग जैन मंदिर में भी दर्शन करते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

चित्तौड़गढ़ का किला

Best Tourist Place to Visit in Rajasthan.(फोटो- IStock)

राजस्थान में स्थित चित्तौड़गढ़ को राजपूतों का ऐतिहासिक गढ़ माना जाता है. यह शहर बेराच नदी के किनारे बसा हुआ है. जौहर की आग में खुद को खत्म करने वाली रानी पद्मावती का महल भी यही हैं. यहां पर घूमने के लिए सबसे बेस्ट प्लेस राणा कुंभ का महल, जौहर मेला और कालिका मंदिर है. कालिका मंदिर को पहले सूर्य मंदिर के नाम से भी जाना जाता था, लेकिन बाद में कालिका मंदिर नाम कर दिया गया.

अजमेर

(फोटो- I Stock)

अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह शरीफ के लिए पॉपुलर है. लोग दूर-दूर से यहां मन्‍नत मांगने भी आते हैं. यहां लोग हर मौसम में आते रहते हैं.

अरावली पहाड़ियों के बीच मौजूद इस शहर की खूबसूरती देखने लायक है. यहां पर लगने वाला पुष्कर मेला और नागौर मेला भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र है.

माउंट आबू

Best Place In Rajasthan,(फोटो- IStock)

माउंट आबू राजस्थान का इकलौता हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरती लोगों को आकर्षित करती है. इस हिल स्टेशन को 'राजस्थान का स्वर्ग' भी कहा जाता है. यहां की नक्की झील, दिलवाड़ा जैन मंदिर घूमने के लिहाज से अच्छी जगह है.

उदयपुर

Best Tourist Place to Visit in Rajasthan.(फोटो- IStock)

उदयपुर को मेवाड़ के नाम से भी पहचाना जाता है. यहां की फतेह सागर झील, सिटी पैलेस, बगौर की हवेली, एकलिंगजी मंदिर और श्रीनाथ मंदिर को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2019,11:27 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT