Home Lifestyle तस्वीरों में: ब्रेस्टफीडिंग सिर्फ जरूरत नहीं, एक खूबसूरत एहसास है
तस्वीरों में: ब्रेस्टफीडिंग सिर्फ जरूरत नहीं, एक खूबसूरत एहसास है
ब्रेस्टफीडिंग मातृत्व का एक महत्वपूर्ण पहलू है
निकिता मिश्रा
लाइफस्टाइल
Published:
i
मां महाशक्ति है! वह दूध बनाती है, वह पोषण देती है
( फोटो:tammynicolephotography.com)
✕
advertisement
पूरी दुनियां में मां-बच्चे के स्वास्थ के लिए 170 से ज्यादा देशों ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग डे (डब्लूबीडब्ल्यू) वीक को प्रमोट किया. इसमें बताया गया कि ब्रेस्टफीडिंग सिर्फ लाइफ स्टाइल की पसंद नहीं है. ये एक नेचुरल प्रोसेस और एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, जो मां और बच्चे दोनों के लिए जरूरी है.
म्यूनिख के एक जाने-माने फोटोग्राफर टैमी निकोल ने मां-और बच्चे की कुछ तस्वीरें क्लिक की हैं, जिसमें ब्रेस्टफीडिंग को जरूरत नहीं, बल्कि एक खूबसूरत रिश्ते से जोड़कर दिखाया गया है.
‘एक बच्चा मां को जन्म देता है’ ( फोटो:tammynicolephotography.com)
एक मां दूध बनाती है आपकी सुपर पावर क्या है? ( फोटो:tammynicolephotography.com)
ब्रेस्टफीडिंग सबसे सुंदर अहसास ( फोटो:tammynicolephotography.com)
ब्रेस्टफीडिंग सिर्फ लाइफ स्टाइल की पसंद नहीं है ( फोटो:tammynicolephotography.com)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ब्रेस्टफीडिंग एक नेचुरल प्रोसेस और एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है ( फोटो:tammynicolephotography.com)
ब्रेस्टफीडिंग से मां अपने बच्चे के और करीब महसूस करती है ( फोटो:tammynicolephotography.com)
मां और बच्चे का खूबसूरत रिश्ता ( फोटो:tammynicolephotography.com)
ब्रेस्टफीडिंग से मां को दर्द का सामना करना पड़े, लेकिन वो दर्द उसका सुकून होता है ( फोटो:tammynicolephotography.com)
केवल मातृत्व का एक महत्वपूर्ण पहलू है ( फोटो:tammynicolephotography.com)
(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)