advertisement
Raksha Bandhan Wishes 2023: रक्षा बंधन का त्योहार श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता हैं जो कि आज 30 अगस्त को है, इस त्योहार का हिंदू धर्म में बहुत अधिक महत्व होता है. इस खास पर्व पर बहन भाई का तिलक कर आरती उतारती है और उसे रक्षा सूत्र बांधती है. बदले में भाई अपनी बहन के चरण स्पर्श कर जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है और उसे उपहार में कुछ देता है.
भाई-बहन को सालभर राखी के त्योहार का इंतजार रहता है. इस साल रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है, ऐसे में अच्छे मुहूर्त में भाई की कलाई पर राखी बांधें. इस राखी पर आप इन संदेशों, मैसेज, कोट्स, शायरी, कविताओं के जरिए अपनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
1. ईश्वर करे तुम्हें ख़ुशियां हज़ार मिलें
जीवन तुम्हें ख़ुशहाल मिले
रहे हर जन्म साथ अपना और
तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले.
2. इस रिश्ते का बंधन बड़ा ख़ास है
रेशम से बंधी एक मिठास है
जिन्हें मिलता है भाई- बहन का प्यार
दुनिया जहान की ख़ुशियां उसके पास हैं.
3. आज भी बहन जब रोटी बनाती है
अपनी पतली और मेरी मोटी बनाती है
ये उसका प्यार नहीं तो और क्या है.
4. तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षाबंधन है.
5. हंसते रहें आप करोड़ों के बीच
चमकते रहे आप लाखों के बीच
रौशन रहे आप हज़ारों के बीच
जैसे चांद है इतने सितारों के बीच.
6. मेरे हौसले तब और बढ़ जाते है
जब भाई कहता है तू चल मैं तेरे साथ हूं.
7. रिश्ता हम भाई बहन का, कभी खट्टा कभी मीठा
कभी रूठना कभी मनाना, कभी दोस्ती कभी झगड़ा
कभी रोना और कभी हंसना, ये रिश्ता है प्यार का
सबसे अलग सबसे अनोखा.
8. भाई तुम जियो हज़ारों साल
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार
ख़ुशियों की हो तुमपे बौछार
यही दुआ करते हैं हम बार-बार.
9. फूलो का तारों का सबका कहना है,
एक हज़ारो में मेरी बहना है
10. प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)