Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को, शेयर करें गौतम बुद्ध के अनमोल विचार

Buddha Purnima 2023: बुद्ध पूर्णिमा 5 मई को, शेयर करें गौतम बुद्ध के अनमोल विचार

Buddha Purnima 2023: हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
(Photo Courtesy: iStock)
i
(Photo Courtesy: iStock)

Buddha Purnima 2023

advertisement

Gautam Buddha Motivational Quotes In Hindi: हर साल वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को भगवान बुद्ध का जन्मोत्सव मनाया जाता है जो कि इस साल 5 मई के दिन है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार गौतम बुद्ध भगवान विष्णु के नौवें अवतार माने जाते हैं. गौतम बुद्ध महानतम आध्यात्मिक गुरुओं में से एक थे, उन्होंने पूरी दुनिया को करुणा और सहिष्णुता के मार्ग पर चलना सिखाया. आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर भगवान बुद्ध के द्वारा दिए गए उनके उपदेश लेकर आए हैं जो मन को प्रभावित कर आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे.

Gautam Buddha Quotes In Hindi: गौतम बुद्ध के अनमोल विचार

“फूल की खुशबू भी वही तक फैलती है जहाँ तक हवा बहती है, लेकिन एक इंसान की नेकी और अच्छे कर्मों की महक सर्वत्र फैलती है.” – महात्मा गौतम बुद्ध

“अच्छे हों या बुरे ‘कर्मा लौटकर आते हैं’ आप जैसे कर्म करते हैं आपको भी वैसा ही फल मिलता है. इसलिए जब आप दूसरों के लिए दिया जलाते हैं तो यह आपके रास्ते को भी रोशन कर देता है.” – महात्मा गौतम बुद्ध

“सर्वप्रथम आपका स्वास्थ्य है जो आपके लिए सबसे बड़ा उपहार है. इसी प्रकार संतोषी व्यक्ति सबसे बड़ा धनी है और इंसान का सबसे बड़ा संबंधी उसकी वफ़ादारी है.” – महात्मा गौतम बुद्ध

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

“लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग पर चलते हुए कोई दो गलतियां ही कर सकता है; एक पूरा रास्ता तय न करना और दूसरी इसकी शुरुआत ही न करना.” – महात्मा गौतम बुद्ध

“आपके दुश्मन आपको इतना नुकसान नहीं पहुंचाते जितना नुकसान आपको आपके नकारात्मक विचार पहुंचाते हैं.” – महात्मा गौतम बुद्ध

“नफरत से सिर्फ नफरत ही फैलती है, नफरत को सिर्फ प्रेम से ही समाप्त किया जा सकता है, यह परम सत्य है.” – महात्मा गौतम बुद्ध

“लोहे को कोई और नहीं बल्कि उसकी खुद की जंग नष्ट कर सकती है उसकी प्रकार इंसान कोई और और नहीं बल्कि उसकी नकारत्मक सोच ही उसे नष्ट कर सकती है.” – महात्मा गौतम बुद्ध

“शक्ति चाहिए तो ‘ज्ञान’ प्राप्त करो, और सम्मान चाहिए तो ‘चरित्र’ अच्छा करो.”

“यदि कोई आपका सम्मान करे, तो उसका सम्मान करो। कोई आपका अपमान करे, तो उसका सम्मान करो। ऐसा करने से आप किसी और का नहीं बल्कि अपना सम्मान करते हैं.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT