Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छठ पूजा के 7 गीत, जो आपको भक्ति से भर देंगे

छठ पूजा के 7 गीत, जो आपको भक्ति से भर देंगे

छठ या सूर्यषष्‍ठी व्रत के गीतों में भक्‍ति‍-भाव तो है ही, स्‍थानीय बोलियों की भरपूर मिठास भी है

अमरेश सौरभ
लाइफस्टाइल
Updated:
सूर्य देवता को अर्घ्‍य देती महिलाएं
i
null
सूर्य देवता को अर्घ्‍य देती महिलाएं

advertisement

छठ पूजा या सूर्यषष्‍ठी व्रत में महिलाएं ग्रुप में गीत गाती नजर आती हैं. इन गीतों में सूर्य देवता और छठ मैया, दोनों से प्रार्थना की जाती है कि वे हर तरह से भक्‍तों का कल्‍याण करें.

छठ के ये लोकगीत कई क्षेत्रीय भाषाओं या बोलियों में होते हैं. इनमें ज्‍यादातर भोजपुरी, मैथिली, मगही, अंगिका आदि में होते हैं, जो बिहार-झारखंड और पूर्वांचल में खूब बोली जाती हैं.

छठ के इन गीतों का मतलब क्‍या है?

छठ के किसी गीत में व्रत करने वाला ये कहता है कि पैसे और साधन की कमी के बावजूद वह छठ जरूर करेगा. किसी गीत में तोते को आगाह किया जा रहा है कि वह केले और दूसरे पके फलों पर चोंच मारकर उसे जूठा न करे, क्‍योंकि यही फल सूर्यदेव को चढ़ाया जाना है.

किसी गीत में सूर्य देवता से प्रार्थना की जा रही है कि वे कम से कम छठ के दिन तो उगने में देर न करें. किसी में ये कहा गया है कि अगर पूजा में कोई भूल-चूक रह गई हो, तो देवता-देवी उन्‍हें माफ कर दें.

आगे आप छठ के उन गीतों को सुन सकते हैं, जो काफी लोकप्रिय हैं. छठ के दौरान घर-घर महिलाएं इसे भक्‍ति‍ भाव में डूबकर गाती हैं.

केलवा के पात पर उगेलन सूरजमल

पटना के घाट पर

मारबो रे सुगवा धनुष से

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आजू के दिनवां हो दीनानाथ, हे लागत एती देर

छठी मइया के दिहल ललनवां

पटना के घाटे अरघ देहब

दउरा मथवा पे उठाईं ए पिंटू के पापा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Oct 2017,05:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT