advertisement
28 अक्टूबर से छठ की शुरुआत हो रही है, उत्तर भारत में धूमधाम से मनाए जाने वाले इस त्योहार की शुरुआत कैसे हुई और क्यों देशभर में इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है.इस व्रत में सूर्य देवता के साथ-साथ षष्ठी देवी की भी पूजा की जाती है. षष्ठी देवी को ही स्थानीय बोली में छठ मैया कहा गया है.
षष्ठी देवी को ब्रह्मा की मानसपुत्री भी कहा गया है, जो नि:संतानों को संतान देती हैं और सभी बालकों की रक्षा करती हैं. आज भी देश के बड़े भाग में बच्चों के जन्म के छठे दिन षष्ठी पूजा या छठी पूजा का चलन है.
षष्ठी देवी की पूजा की शुरुआत कैसे हुई, इस बारे में पुराण में एक कथा है. ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार, यह कथा इस तरह है:
प्रथम मनु स्वायम्भुव के पुत्र थे प्रियव्रत. राजा प्रियव्रत को कोई संतान नहीं थी, इसके कारण वह दुखी रहते थे. एक बार उन्होंने महर्षि कश्यप से संतान का सुख मिलने का उपाय पूछा.
महर्षि कश्यप ने राजा से पुत्रेष्टि यज्ञ कराने को कहा. राजा ने यज्ञ कराया, जिसके बाद उनकी महारानी मालिनी ने एक पुत्र को जन्म दिया. लेकिन दुर्योग से वह शिशु मरा पैदा हुआ था. यह देखकर राजा शोक में डूब गए. राजा के दुख से उनके परिजन और अन्य लोग भी आहत हो गए.
तभी एक चकित करने वाली घटना घटी. आकाश से एक सुंदर विमान उतरा, जिससे एक दिव्य नारी प्रकट हुईं. जब राजा ने उनसे प्रार्थना की, तब उस देवी ने अपना परिचय दिया, ‘’मैं ब्रह्मा की मानसपुत्री षष्ठी देवी हूं. मैं विश्व के सभी बालकों की रक्षा करती हूं. नि:संतानों को संतान देती हूं.’’
इसके बाद देवी ने मृत शिशु को आशीष देते हुए हाथ लगाया, जिससे वह जीवित हो गया. देवी की इस कृपा से राजा बहुत खुश हुए. उन्होंने षष्ठी देवी की स्तुति की.
ऐसी मान्यता है कि इसके बाद ही धीरे-धीरे हर ओर इस पूजा का प्रचार-प्रसार हो गया.
स्कंदपुराण में भी षष्ठी व्रत के बारे में एक कथा मिलती है. इस पुराण के अनुसार, नैमिषारण्य में शौकन आदि मुनियों के पूछने पर सूतजी कथा कहते हैं.
एक राजा थे, जो कि कुष्ठ रोग से ग्रस्त थे. उन्हें अपना राज्य भी छोड़ना पड़ गया था, जिससे वे अभाव में जी रहे थे. एक ब्राह्मण उस राजा को इस व्रत के बारे में बताते हैं. व्रत करके राजा निरोग हो जाते हैं, साथ ही अपना राज्य भी पा लेते हैं.
ये भी जानना चाहेंगे आप:
छठ मैया कौन-सी देवी हैं? सूर्य के साथ षष्ठी देवी की पूजा क्यों?
(इस आलेख को तैयार करने में गीताप्रेस, गोरखपुर से छपे ग्रंथों की सहायता ली गई है)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)