Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhatrapati Shivaji Maharaj Punyatithi 2024: छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर पढ़े उनके अनमोल विचार

Chhatrapati Shivaji Maharaj Punyatithi 2024: छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर पढ़े उनके अनमोल विचार

Chhatrapati Shivaji Maharaj Death Anniversary 2024 Quotes, Wishes in Hindi: छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य, देशभक्ति की भावना और साहस से हर कोई परिचित है.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Chhatrapati Shivaji Maharaj Punyatithi 2024</p></div>
i

Chhatrapati Shivaji Maharaj Punyatithi 2024

(फोटो- Quint Hindi)

advertisement

Chhatrapati Shivaji Maharaj Death Anniversary 2024 Quotes, Wishes in Hindi: छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि आज 3 अप्रैल 2024 को मनाई जा रही है. छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य, देशभक्ति की भावना और साहस से हर कोई परिचित है. भारत के वीर सपूत छत्रपति शिवाजी महाराज एक महान देशभक्त, कुशल प्रशासक और महापराक्रमी थे.

छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर लोग उन्हें याद करते हुए एक-दूसरे को संदेश भेजते हैं. ऐसे में छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर हम आपके लिए उनके कुछ अनमोल विचार लेकर आए हैं जो आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Chhatrapati Shivaji Maharaj Punyatithi 2024 Quotes, Wishes in Hindi: छत्रपति शिवाजी महाराज की पुण्यतिथि पर पढ़े उनके अनमोल विचार

1. एक छोटा कदम छोटे लक्ष्य पर, बाद में विशाल लक्ष्य भी हासिल करा देता है.

2. जब हौसले बुलन्द हो, तो पहाड़ भी एक मिट्टी का ढेर लगता है.

3. शत्रु को कमजोर न समझो, तो अत्यधिक बलिष्ठ समझ कर डरो भी मत.

4. इस देश के खून में वीरता और जोश हमेशा बना रहे.

5. हर मराठा पागल है…. भगवे का, स्वराज का, शिवाजी राजे का… जय भवानी… जय शिवाजी.

6. हिंदुत्व की पहचान शिवाजी, स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी, देश का अभिमान शिवाजी, राष्ट्र की है शान शिवाजी.

7. शूरवीरों की यह धरती, छत्रपति शिवाजी पालनहार, बुराई जिससे कोसों दूर भागे,ऐसी गूंजी है हुंकार.

8. जब शिवाजी राजे की, तलवार चलती है तो, औरतों का घूंघट और, ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है.

9. सर्वप्रथम राष्ट्र, फिर गुरु, फिर माता-पिता, फिर परमेश्वर।अतः पहले खुद को नहीे राष्ट्र को देखना चाहिए.

10. अगर मनुष्य के पास आत्मबल है, तो वो समस्त संसार पर अपने हौसले से विजय पताका लहरा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT