advertisement
छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती है. हिंदू पंचांग की तिथि के अनुसार इस साल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 12 मार्च को मनाई जा रही है. शिवाजी महाराज का पूरा नाम शिवाजी भोंसले था. उनका जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनकी माता जीजाबाई और पिता शाहजी भोंसले थे. शिवाजी बचपन से कई कलाओं में माहिर थे. इतना ही नहीं उन्होंने बचपन में ही राजनीति और युद्ध की शिक्षा ले ली थी. 6 जून 1674 को शिवाजी महाराज मुगलों को धूल चटाकर लौटे थे, जिसके बाद उनका मराठा शासक के रूप में राजतिलक हुआ था. शिवाजी महाराज का विवाह 14 मई, 1640 में सइबाई निम्बालकर के साथ लाल महल, पूना में हुआ था. उनके बेटे का नाम संभाजी था.
भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत लोगों ने शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरित होकर अपना तन, मन धन तक न्यौछावर कर दिया था. आज शिवाजी महाराज की जयंती के पढ़ें उनके कुछ अनमोल विचार-
शिवाजी महाराज को नौसेना का जनक भी माना जाता है. साल 1680, अप्रैल में बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)