Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhatrapati Shivaji Maharaj की जयंती पर पढ़ें उनके ये अनमोल विचार 

Chhatrapati Shivaji Maharaj की जयंती पर पढ़ें उनके ये अनमोल विचार 

6 जून 1674 को शिवाजी महाराज मुगलों को धूल चटाकर लौटे थे. जिसके बाद उनका मराठा शासक के रूप में राजतिलक हुआ था.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2020. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पढ़ें उनके ये अनमोल विचार.
i
Chhatrapati Shivaji Maharaj Jayanti 2020. छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर पढ़ें उनके ये अनमोल विचार.
(फोटो- Quint Hindi)

advertisement

छत्रपति शिवाजी महाराज की आज जयंती है. हिंदू पंचांग की तिथि के अनुसार इस साल छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 12 मार्च को मनाई जा रही है. शिवाजी महाराज का पूरा नाम शिवाजी भोंसले था. उनका जन्म 19 फरवरी 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. उनकी माता जीजाबाई और पिता शाहजी भोंसले थे. शिवाजी बचपन से कई कलाओं में माहिर थे. इतना ही नहीं उन्होंने बचपन में ही राजनीति और युद्ध की शिक्षा ले ली थी. 6 जून 1674 को शिवाजी महाराज मुगलों को धूल चटाकर लौटे थे, जिसके बाद उनका मराठा शासक के रूप में राजतिलक हुआ था. शिवाजी महाराज का विवाह 14 मई, 1640 में सइबाई निम्बालकर के साथ लाल महल, पूना में हुआ था. उनके बेटे का नाम संभाजी था.

भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत लोगों ने शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरित होकर अपना तन, मन धन तक न्यौछावर कर दिया था. आज शिवाजी महाराज की जयंती के पढ़ें उनके कुछ अनमोल विचार-

Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes in Hindi.(फोटो- Quint Hindi)
Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes.(फोटो- Quint Hindi)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Shivaji Maharaj Jayanti 2020.(फोटो- Quint Hindi)
Chhatrapati Shivaji Maharaj Inspirational Quotes.(फोटो- Quint Hindi)
Chhatrapati Shivaji Maharaj Quotes Images.(फोटो- Quint Hindi)

शिवाजी महाराज को नौसेना का जनक भी माना जाता है. साल 1680, अप्रैल में बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Feb 2020,10:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT