Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अपने बच्चों को कपड़े पहनाते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान

अपने बच्चों को कपड़े पहनाते वक्‍त रखें इन बातों का ध्‍यान

बच्चों को ऐसे कपड़ें नहीं पहनाने चाहिए जिससे कि वे अपनी उम्र से बड़े नजर आएं

आईएएनएस
लाइफस्टाइल
Published:


बच्चों को ड्रेस में तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें
i
बच्चों को ड्रेस में तैयार करते समय इन बातों का ध्यान रखें
(फोटोः Facebook)

advertisement

माता-पिता को अपने बच्चों को तैयार करते वक्‍त इस तरह के कपड़े नहीं पहनाने चाहिए कि वे अपनी उम्र से बड़े नजर आए, क्योंकि वे छोटे हैं और उनकी मासूमियत बरकरार रखी जानी चाहिए.

बच्चों के कपड़े और खिलौने का ब्रांड 'टूंज रिटेल' के एमडी शरद वेंकटा और बच्चों के कपड़ों का ब्रांड 'क्रेनबेरी क्लब' के सीईओ करण जैन ने बच्चों को ड्रेस में तैयार करते समय कुछ ध्यान रखने योग्य ये बातें बताई हैं:

  • कपड़ा न सिर्फ देखने में सुंदर होना चाहिए, बल्कि टिकाऊ व सहज भी होना चाहिए. चाहे वह सिंथेटिक हो या कॉटन हो, ड्रेस अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े का बना होना चाहिए. खराब क्वालिटी के कपड़ों से रैशेज या चुभन होने जैसी समस्या हो सकती है.
बच्चों की ड्रेस अच्छी क्वालिटी वाले कपड़े का बना होना चाहिए.(फोटोः Pixabey)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • कभी-कभी कपड़ों की रंगाई की प्रक्रिया के दौरान इस्तेमाल लाए जाने वाले केमिकल हानिकारक साबित हो सकते हैं, इसलिए विश्वसनीय ब्रांड का ही कपड़ा खरीदें. जो रिसर्च टेस्ट करते हैं.
  • बच्चों के कपड़े खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि उनके कपड़ों पर गलत या डबल मीनिंग वाले शब्द नहीं लिखे हों, ये शब्द उनके कोमल मन-मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव डाल सकते हैं.
बच्चों के कपड़ों पर डबल मीनिंग वाले शब्द नहीं लिखे होने चाहिए(फोटोः डीपीएस अमृतसर)
  • भाइयों या बहनों के मामले में यह जरूरी नहीं कि वे हर पार्टी या बाहर जाते समय जुड़वा भाई या बहन नजर आएं. फैशन को लेकर दोनों की अलग समझ हो सकती है, ऐसे में दोनों अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनना पसंद करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT