advertisement
Children day wishes: 14 नवंबर के दिन चिल्ड्रेंस डे (Children's Day 2020) को बड़े ही धूमधाम से देशभर में मनाया जाता है. पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.
जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था. नेहरू और बच्चों के बीच एक अलग लगाव था. बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी पुकारते थे. बाल दिवस के दिन स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आजोयन किया जाता है.
इस खास दिन बच्चों को उपहार दिया जाता है. इस खास अवसर पर आप तमाम बच्चों को इन प्यारे मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेजेस, एसएमएस, कोट्स, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे (Happy Children's Day) विश कर सकते हैं.
1. आज है चाचा नेहरु जी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आएंगे
चाचा जी की याद में हम सभी
बच्चे पुरे समा को साथ महकाएंगे
Happy Children day 2020
2. मां की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
Happy Children day 2020
3. दिन बचपन के थे बहुत सुहाने
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी ना आता था.
Happy Children day 2020
4. रोने की वजह न थी
न हंसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था
Happy Children day 2020
5. बचपन है ऐसा खजाना
जो आता नहीं दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
और मौज-मस्ती में इठलाना
Happy Children day 2020
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)