Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Happy Children Day wishes: बाल दिवस की इन इमेजेज-कोट्स के दें बधाई

Happy Children Day wishes: बाल दिवस की इन इमेजेज-कोट्स के दें बधाई

Happy Children’s Day 2020: जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Happy Children Day wishes: बाल दिवस की इन इमेजेज-कोट्स के दें बधाई
i
Happy Children Day wishes: बाल दिवस की इन इमेजेज-कोट्स के दें बधाई
(फोटो- i Stock)

advertisement

Children day wishes: 14 नवंबर के दिन चिल्ड्रेंस डे (Children's Day 2020) को बड़े ही धूमधाम से देशभर में मनाया जाता है. पूर्व दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है.

जवाहर लाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर को हुआ था. नेहरू और बच्चों के बीच एक अलग लगाव था. बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू भी पुकारते थे. बाल दिवस के दिन स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं का आजोयन किया जाता है.

इस खास दिन बच्चों को उपहार दिया जाता है. इस खास अवसर पर आप तमाम बच्चों को इन प्यारे मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, इमेजेस, एसएमएस, कोट्स, वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी चिल्ड्रेन्स डे (Happy Children's Day) विश कर सकते हैं.

Happy Children’s Day 2020 Wishes

1. आज है चाचा नेहरु जी का जन्म दिन

सभी बच्चे एक साथ आएंगे

चाचा जी की याद में हम सभी

बच्चे पुरे समा को साथ महकाएंगे

Happy Children day 2020

Children’s Day 2020 Wishes.(फोटो- I stock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

2. मां की कहानी थी, परियों का फ़साना था

बारिश में कागज़ की नाव थी

बचपन का वो हर मौसम सुहाना था

Happy Children day 2020

Happy Children’s Day 2020 Wishes in Hindi  (फोटो- I Stock)

3. दिन बचपन के थे बहुत सुहाने

उदासी से न था नाता,

गुस्सा तो कभी ना आता था.

Happy Children day 2020

(फोटो- I Stock)Happy Children’s Day 2020 Wishes in Hindi

4. रोने की वजह न थी

न हंसने का बहाना था

क्यों हो गए हम इतने बड़े

इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था

Happy Children day 2020

Happy Children’s Day (फोटो- I Stock)

5. बचपन है ऐसा खजाना

जो आता नहीं दोबारा

मुश्किल है इसको भुलाना

वो खेलना, कूदना और खाना,

और मौज-मस्ती में इठलाना

Happy Children day 2020

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT