Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Merry Christmas: क्रिसमस पर ये गिफ्ट्स देकर जीतें बच्चों का दिल

Merry Christmas: क्रिसमस पर ये गिफ्ट्स देकर जीतें बच्चों का दिल

क्रिसमस पर बच्चों को उपहार देना चाहते हैं तो अपने बजट में ये शानदार गिफ्ट दे सकते हैं

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Best Christmas gift 2019 for kids. बच्चों को दें ये शानदार तोहफे
i
Best Christmas gift 2019 for kids. बच्चों को दें ये शानदार तोहफे
(फोटो- I Stock)

advertisement

क्रिसमस डे (Christmas Day 2019) का त्योहार पूरे देश में 25 दिसंबर को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन को ईसाई धर्म के लोग ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. अगर आप भी इस बार क्रिसमस पर पार्टी करने की सोच रहे हैं तो इस मौके पर डेकोरेशन के अलावा आपको गिफ्ट पर भी ध्यान देने की जरुरत है. क्योंकि क्रिसमस पर लोग अपनों को तोहफे भी देते हैं. इस दिन लोग बड़ों के साथ ही बच्चों को भी गिफ्ट (Christmas gift for kids) देते हैं. यदि आप भी इस साल क्रिसमस पर बच्चों को उपहार देना चाहते हैं तो अपने बजट में ये शानदार गिफ्ट दे सकते हैं -

5 Christmas 2019 Gift Ideas for Kids

चॉकलेट

Christmas gift ideas for girls.(फोटो- I Stock)

इस क्रिसमस आप बच्चों को चॉकलेट का तोहफा दे सकते हैं. चॉकलेट मार्केट में बेहद आसानी से आपके बजट में मिल जाएंगी. अगर आप चाहें तो अपने हाथ से बनी चॉकलेट भी बच्चों को गिफ्ट कर सकती हैं.

गुडी बैग

Top Christmas gift ideas for boys.(फोटो- I Stock)

क्रिसमस को इस साल खास बनाने के लिए आप अपने बच्चों को छोटे-छोटे संता बैंग्स भी दे सकते हैं. इन बैग्स में टॉफी या फिर कोई भी उपहार रख सकते हैं. यह गिफ्ट भी आप बेहद आसानी से घर पर ही तैयार कर सकते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेडी बियर

Unique Christmas gift ideas for kids.(फोटो- I Stock)

इस क्रिसमस आप अपने बच्चों को टेडी बियर का तोहफा देकर खुश कर सकते हैं. यकीन मानिए कि आपके बच्चे को यह गिफ्ट बेहद पसंद आएगा. मार्केट में टेडी 500 से लेकर 2500 रुपए तक में उपलब्ध होते हैं. ऐसे में आप अपने बजट के मुताबिक, टेडी खरीदकर क्रिसमस पर बच्चों को तोहफा दे सकते हैं.

पसंदीदा किताब

Christmas gift ideas for Children.(फोटो- I Stock)

अगर आप बच्चा किताबों का शौकीन है, तो आप उसे उसके पसंदीदा जॉनर के अनुसार बुक गिफ्ट कर सकते हैं. अगर आपका बच्चा स्पोर्ट्स का शौकीन है तो उसे स्पोर्ट्स सेलेब्रिटीज की ऑटोबायोग्राफी या बायोग्राफी बुक गिफ्ट कर सकते हैं.

खिलौने

Christmas 2019 gift ideas for kids.(फोटो- I Stock)

आप इस क्रिसमस अपने बच्चे को उसका पसंदीदा खिलौना भी गिफ्ट कर सकते हैं. जैसे पियोना, लूडो, गिटार या फुटबॉल. अगर आप अपने बच्चों को इलेक्ट्रानिक टॉय गिफ्ट करना चाहते हैं तो मार्केट में बेहद आसानी से यह भी उपलब्ध हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Dec 2019,02:07 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT