Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019क्रिसमस गिफ्ट खुद करें तैयार, ये रहे 4 बेहतरीन आइडिया

क्रिसमस गिफ्ट खुद करें तैयार, ये रहे 4 बेहतरीन आइडिया

इस बार थोड़ी सी क्रिएटिविटी आजमाइए और तैयार कीजिए ये गिफ्ट

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
इस बार खुद से तैयार करें क्रिसमस गिफ्ट
i
इस बार खुद से तैयार करें क्रिसमस गिफ्ट
(Photo: iStock)

advertisement

बेशक..मार्केट जाकर क्रिसमस का गिफ्ट खरीदना आसान है. लेकिन हाथ से तैयार किए गए गिफ्ट से एक अलग ही प्यार, लगाव की खुशबू आती है.

इस बार थोड़ी सी क्रिएटिविटी आजमाइए और तैयार कीजिए ये गिफ्ट-

होममेड मिंट शुगर स्क्रब

अच्छी स्किन चाहते हैं तो घर पर तैयार इस मिंट शुगर स्क्रब से बेहतर आॅप्शन नहीं.(Photo: iStock)

मुलायम, नरम स्किन (ऐसा हर कोई चाहता है) की चाहत रखने वालों के लिए ये एक बेहतरीन चीज है.

इसके लिए आपको चाहिए- कोकोनट आॅयल, चीनी, पेपरमिंट एक्स्ट्रैक्ट और फूड कलर. आधा कप पिघला हुआ कोकोनट आॅयल लें. गर्म, पिघले हुए आॅयल में डेढ़ कप चीनी डालें. कुछ मिनट बाद इसमें पेपरमिंट एक्स्ट्रैक्ट और 1 बूंद हरा फूड कलर मिलाएं. इसे अच्छे से मिक्स करें. (अगर घोल पतला लगे तो इसमें ज्यादा चीनी डालकर मिला सकते हैं.)

अब ये स्क्रब तैयार है. इसे छोटे जार में भरकर रखें. लाल और हरे फीते से जार को सजाकर तैयार करें ये गिफ्ट.

व्हाइट चाॅकलेट हाॅलीडे पाॅपकाॅर्न

ये आप अपने किसी फूडी फ्रेंड  को भी भेज सकते हैं.(Photo: iStock)

आप अपने लिए, साथ ही किसी दोस्त के लिए ये हेल्दी स्नैक तैयार कर सकते हैं. (पाॅपकाॅर्न एक ऐसा स्नैक्स है, जिसे आप लोगों से खूब शेयर करते हैं) चूंकि क्रिसमस का मौका है, तो भरपूर मात्रा में व्हाइट चाॅकलेट मिलाइए क्योंकि ये आपके हैप्पी हार्मोन्स को बढ़ाता है.

इसके लिए आपको चाहिए- पाॅपकाॅर्न, प्रेत्जल (pretzels) , जेम्स कैंडी, व्हाइट चाॅकलेट. पाॅपकाॅर्न को गर्म कर के तैयार करें. 12 ओंस व्हाइट चाॅकलेट पिघलाएं और इसमें पाॅपकाॅर्न, प्रेत्जल को मिलाएं. मिलाते वक्त ध्यान रखें कि पाॅपकाॅर्न टूटे ना. चाॅकलेट के गर्म रहते ही इसमें लाल, हरे रंग के जेम्स डालें.

एयरटाइट डिब्बे में बंद कर इसे फूडी फ्रेंड को गिफ्ट करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैंडल जलाएं क्या?

बर्फीले क्रिसमस में ये मोमबत्तियां भी देंगी गर्माहट का एहसास!(Photo: iStock)

इसके लिए आपको चाहिए- मोमबत्ती, एप्सम साल्ट (Epsom salts), छोटा जार. जार को साल्ट यानी नमक से भर दें और उसके ऊपर मोमबती को फिक्स कर दें. इसकी बेहतरीन खुशबू से कमरा सुगंधित हो उठेगा.

बर्फीले क्रिसमस में ये मोमबत्तियां भी देंगी गर्माहट का एहसास!

क्रिसमस कार्ड

फोटो लगाकर कार्ड को बनाएं खूबसूरत (Photo: iStock)  

ये सबसे बेहतर है कि आप अपने इमोशन को कार्ड के जरिए बताएं. कार्ड में आप फैमिली के साथ क्लिक की गई फोटो को भी लगा सकते हैं. फोटो को कस्टमाइज कर के लगाने पर कार्ड और भी बेहतर दिखेगा. इसके लिए आप Pagemodo.com, Fotor.com या BeFunky.com. से मदद ले सकते हैं.

(मानवी सिद्धांती ब्यूटी और लाइफस्टाइल ब्लाॅगर हैं . वो beforbeauty.com. नाम का ब्लाॅग चलाती हैं. उनसे manavi@beforbeauty.com. के जरिए काॅन्टैक्ट किया जा सकता है.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Dec 2017,08:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT