Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गुड न्यूज: अब दिल्ली में भी खुला मानव दूध बैंक

गुड न्यूज: अब दिल्ली में भी खुला मानव दूध बैंक

फोर्टिस ला फेमे अस्पताल में बनाया गया है ‘अमारा’ दुग्ध बैंक.

भाषा
लाइफस्टाइल
Published:
मानव दूध से मिलेगी बच्चों को ताकत (सांकेतिक तस्वीर: iStock)
i
मानव दूध से मिलेगी बच्चों को ताकत (सांकेतिक तस्वीर: iStock)
null

advertisement

नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध सबसे बेहतर आहार है, यह बात जगजाहिर है. लेकिन कई नवजात ऐसे होते हैं, जिन्हें मां का दूध नहीं मिल पाता. इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए अब दिल्ली-NCR का पहला मानव दुग्ध बैंक खोला गया है.

यह दूध बैंक फोर्टिस ला फेमे अस्पताल में बनाया गया है. इस ‘अमारा’ दुग्ध बैंक की स्थापना महिलाओं और नवजात शिशुओं की खास देख-रेख करने वाले इस अस्पताल और गैर सरकारी संगठन ब्रेस्ट मिल्क फाउंडेशन के सहयोग से की गई है.

फोर्टिस हेल्थकेयर के CEO भवदीप सिंह ने एक बयान में कहा,

कई माएं स्तनपान कराने में शारीरिक रूप से समर्थ नहीं होती हैं. ऐसे मामलों को ध्यान में रखते हुए इस मानव दुग्ध बैंक का खासा महत्व है.

इस दुग्ध बैंक का मकसद शिशुओं को शुद्ध मानव दूध उपलब्ध कराना है. बहरहाल, उम्मीद है कि यह पहल शिशुओं के लिए वरदान बनकर सामने आएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT