advertisement
नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध सबसे बेहतर आहार है, यह बात जगजाहिर है. लेकिन कई नवजात ऐसे होते हैं, जिन्हें मां का दूध नहीं मिल पाता. इस तरह की समस्याओं को दूर करने के लिए अब दिल्ली-NCR का पहला मानव दुग्ध बैंक खोला गया है.
यह दूध बैंक फोर्टिस ला फेमे अस्पताल में बनाया गया है. इस ‘अमारा’ दुग्ध बैंक की स्थापना महिलाओं और नवजात शिशुओं की खास देख-रेख करने वाले इस अस्पताल और गैर सरकारी संगठन ब्रेस्ट मिल्क फाउंडेशन के सहयोग से की गई है.
फोर्टिस हेल्थकेयर के CEO भवदीप सिंह ने एक बयान में कहा,
इस दुग्ध बैंक का मकसद शिशुओं को शुद्ध मानव दूध उपलब्ध कराना है. बहरहाल, उम्मीद है कि यह पहल शिशुओं के लिए वरदान बनकर सामने आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)