Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली को बिजनेस, फेसबुक और गेम पसंद है: सर्वे  

दिल्ली को बिजनेस, फेसबुक और गेम पसंद है: सर्वे  

दिल्ली के बारे में दिलचस्प सर्वे है, पढ़िए

द क्विंट
लाइफस्टाइल
Updated:
(फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

जेनरेशन जेड (जेन जेड) यानी 1995 के बाद पैदा हुई मौजूदा युवा पीढ़ी में डिजिटल आदतों को लेकर टीसीएस यूथ सर्वे में 73% युवाओं ने बिजनेसमैन बनने में दिलचस्पी दिखाई है. इस सर्वेक्षण के मुताबिक युवा पीढ़ी स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स जैसी हस्तियों से काफी प्रभावित है, साथ ही दोस्त बनाने में भी वे पीछे नहीं हैं.

दिल्ली को दोस्ती पसंद है

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 30 फीसदी युवाओं ने सोशल मीडिया साइटों के माध्यम से 100 से अधिक दोस्त बनाने की बात स्वीकार की.

टीसीएस यूथ सर्वे देश में किया जाने वाले सबसे बड़े अध्ययनों में से एक है जो 12-18 वर्ष के आयु समूह के बीच के किशोरों की डिजिटल आदतों के बारे में जानकारी देता है.

युवाओं की डिजिटल आदतें


तस्वीरों के माध्यम से कहानी कहना

यह तरीका फेसबुक (67 फीसदी) के साथ सबसे लोकप्रिय बना हुआ है, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इंस्टाग्राम दिल्ली में 42 फीसदी युवाओं के बीच अगला सबसे पसंदीदा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बन चुका है. कोरा (33 फीसदी), ट्विटर (26 फीसदी) और गूगल प्लस (25 फीसदी) जैसे अन्य प्लेटफॉर्म को भी लोकप्रियता मिल रही है.

प्रौद्योगिकी से जुड़े खिलौनों की बढ़ती लोकप्रियता

नई दिल्ली की युवा पीढ़ी के लिए जहां स्मार्टफोन (27 फीसदी) और लैपटॉप (19 फीसदी) सबसे पसंदीदा गैजेट्स हैं, वहीं वर्चुअल रियलिटी हेडसेट्स (16 फीसदी) और स्मार्ट वॉच (16 फीसदी) और गेमिंग कंसोल (13 फीसदी) शहर में छात्रों के बीच लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं.

लगातार कनेक्टेड रहना

78 फीसदी विद्यार्थी प्राथमिक तौर पर घर पर फिक्स्ड लाइन/वाई-फाई के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जबकि उनमें से 64 फीसदी अपने स्मार्टफोन पर 3जी/4जी कनेक्शन के माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं.

जिम्मेदार पीढ़ी

माता-पिता और शिक्षक राहत की सांस ले सकते हैं, क्योंकि 74 फीसदी बच्चे स्कूल के असाइनमेंट पूरा करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद 67 फीसदी बच्चे इंस्टैंट मैसेजिंग और 67 फीसदी युवा संगीत सुनने और डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट का प्रयोग करते हैं.

इंस्टा-फेमस

युवा पीढ़ी अपने आदर्शो के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खंगालती है। नई दिल्ली में लोकप्रियता की सूची में 50 फीसदी के साथ यूट्यूब की हस्तियां हैं। इसके ठीक बाद फिल्मी सितारों (44 फीसदी) और खेल जगत की हस्तियों का नंबर आता है।

यह अस्थायी है, हम वापस आएंगे

नई दिल्ली में 71 फीसदी युवाओं ने कम से कम एक बार या तो माता-पिता के दबाव में या फिर इसे समय की बर्बादी मानकर अपना सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट किया है.

नई दिल्ली गेमर्स का शहर

नई दिल्ली के युवाओं के बीच गेमिंग एप (64 फीसदी) सबसे लोकप्रिय है, जिसके बाद इंस्टैंट मैसेजिंग एप (58 फीसदी) और शैक्षणिक एप (50 फीसदी) का नंबर आता है. एंटरटेनमेंट एप (42 फीसदी) शहर में छात्रों के बीच अगले सबसे लोकप्रिय एप के तौर पर उभर रहे हैं.

नई दिल्ली को अब भी पेपर मनी पसंद है

नई दिल्ली में 87 फीसदी युवा ऑनलाइन खरीदारी करते हैं. माता-पिता के पैसे का इस्तेमाल कर कैश ऑन डिलिवरी (70 फीसदी) भुगतान का सबसे पसंदीदा तरीका है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 25 Mar 2017,11:28 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT