Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आपका वेट कर रहा है कोई डियर, गाड़ी न चलाओ पीके बियर: दिल्ली पुलिस

आपका वेट कर रहा है कोई डियर, गाड़ी न चलाओ पीके बियर: दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 2016-17 में दिल्ली में 1397 लोगों की सड़क हादसों मे मौत हुई है. सहयोग करें और सेफ रहें.

सुदीप्त शर्मा
लाइफस्टाइल
Updated:
नए-नए तरीकों से दिल्ली पुलिस लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील कर रही है
i
नए-नए तरीकों से दिल्ली पुलिस लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील कर रही है
फोटो: दिल्ली पुलिस

advertisement

वैसे तो दिल्ली पुलिस हमेशा ही ट्रैफिक नियमों को लेकर सतर्क रहती है. इसके लिए वो समय-समय पर कैंपेन और दूसरे तरीकों से लोगों से नियमों की अनदेखी न करने की डिमांड करती रहती है.

लेकिन दिल्ली पुलिस ने नए साल में होने वाले जश्न से पहले अपनी कोशिशें और तेज कर दी हैं. खासकर सोशल मीडिया पर पुलिस नए-नए तरीकों से लोगों से शराब पीकर गाड़ी न चलाने की अपील कर रही है.

दिल्ली पुलिस के आंकड़े के मुताबिक साल 2016-2017 में दिल्ली में 1397 लोगों की दिल्ली की सड़कों पर हुए हादसों ने जान ली है. इनमें कई की मौत शराब पीकर गाड़ी चलाने के कारण हुई है.

शुक्रवार को पुलिस ने एक ट्रक की इमेज ट्विटर पर पोस्ट की. इमेज में ट्रक के पीछे एक मैसेज में लिखा था 'प्लान है दारू चखना, तो गाड़ी घर ही रखना'. साथ ही पुलिस ने इसके साथ #PeekeMatChalana हैशटैग भी शेयर किया.

एक दूसरे ट्वीट में पुलिस ने एक दूसरी इमेज पोस्ट की. इसमें शराब के बाद कैब में सफर करने, अच्छे और बिना शराब पिए हुए ड्राइवर की मदद लेने और ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने जैसी सलाह दी गई थीं.

एक और मजाकिया लेकिन गंभीर मैसेज वाले ट्वीट में दिल्ली पुलिस ने लिखा ‘मत लगाओ रोड पे रेस, एक्सीडेंट में बिगड़ेगा फेस.’

यहां देखें दिल्ली पुलिस के कुछ क्रिएटिव ट्वीट्स:

इस ट्वीट में पुलिस रात में लाइट के उपयोग के बारे में जानकारी देती नजर आ रही है.

कई बार सीधे शब्दों में दिए गए मैसेज पर आम लोग ध्यान नहीं देते. शायद इसमें उसके बोरियत भरे फार्मेट की भी गलती हो सकती है. लेकिन दिल्ली पुलिस की इन कोशिशों को तमाम रुकावटों को पार कर मॉस कम्यूनिकेशन की कोशिश के तौर पर देखा जा सकता है. देखें ये वीडियो.

तो हमेशा याद रखें शराब पीकर कभी गाड़ी न चलाएं. क्योंकि इससे आप न केवल खुद की, बल्कि दूसरे लोगों की जान भी खतरे में डालते हैं. इसलिए पुलिस के साथ सहयोग करें और नियमों की अनदेखी न करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Dec 2017,01:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT