Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Destination Wedding के लिए दिल्ली के आसपास की ये हैं खूबसूरत जगहें

Destination Wedding के लिए दिल्ली के आसपास की ये हैं खूबसूरत जगहें

दिल्ली के आसपास की कुछ ऐसी जगहें जिन्हें आप बना सकते हैं अपना ‘वेडिंग डेस्टिनेशन’.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Destination wedding near delhi.
i
Destination wedding near delhi.
(फोटो- i stock)

advertisement

शादी हर किसी इंसान की लाइफ का खूबसूरत पल होता है. इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए लोग पहले से तैयारी करते हैं. दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए अब लोग डेस्टिनेशन वेडिंग का ऑप्शन भी चुन रहे हैं. हालांकि दिल्ली के आसपास ऐसी कई जगहें हैं, जिन्हें वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुना जा सकता है.

अगर आप भी डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं और दिल्ली के आसपास की ही किसी खूबसूरत जगह को चुनना हो, तो हम आपको बता रहे हैं वैसी कुछ बेहतरीन जगहें.

हरियाणा

दिल्ली से महज 118 किलोमीटर दूर स्थित करनाल एक अच्छा वेडिंग डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. दिल्ली से करनाल की दूरी को कार या बस से 2.30 घंटे में तय किया जा सकता है. करनाल में स्थित कई फाइव स्टार होटल भारतीय विरासत से प्रेरित हैं. इनमें आपको वही सुख-सुविधाएं और शानो-शौकत देखने को मिलती है, जिसमें हमेशा से भारतीय राजाओं का कब्जा रहा है. यहां के होटलों की हरियाली और भव्यता आपके दिल को छू लेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजस्थान

Destination wedding places near Delhi.(फोटो- i stock)

राजस्थान अपने महलों और किलों के लिए जाना जाता है. यहां की खूबसूरती को देखने को लोग दूर-दूर से आते हैं. राजस्थान में स्थित राजसी होटल का चयन भी शादी को यादगार बनाने का एक अच्छा विकल्प है. दिल्ली से राजस्थान की दूरी 426 किलोमीटर है. दिल्ली से राजस्थान कार या बस से जाने में करीब 8 घंटे का वक्‍त लगता है.

हिमाचल प्रदेश

Destination wedding places in budget near Delhi.(फोटो- i stock)

दिल्ली से हिमाचल प्रदेश 342 किलोमीटर दूर स्थित है. यहां दिल्ली से पहुंचने में करीब 7.30 घंटे का समय कार या बस से लगता है. भारत के उत्तर में स्थित राज्य जो अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, प्रकृति और शांत वातावरण के लिए लाखों पर्यटकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. ऐसे में शादी को यादगार बनाने के लिए आप इस जगह को वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर चुन सकते हैं.

उत्तराखंड

Destination wedding places cheap cost near Delhi.(फोटो- i stock)

उत्तराखंड अपनी प्राकृतिक खूबसूरती, शांत वातारण, हरियाली और पहाड़ों के लिए लोकप्रिय है. दिल्ली से उत्तराखंड 348 किमी दूरी पर स्थित है. यहां कार या बस से जाने में करीब 9.30 घंटे का वक्‍त लगता है. अगर आप अपनी शादी को हरियाली और शांत वातावरण में करना चाहते हैं, तो आपके लिए उत्तराखंड एक अच्छा वेडिंग डेस्टिनेशन साबित हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT