Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Diwali 2019: दिवाली पर ऐसे सजाएं घर, छा जाएगी रौनक

Diwali 2019: दिवाली पर ऐसे सजाएं घर, छा जाएगी रौनक

कुछ लोग दिवाली के लिए घर को डेकोरेट करना कुछ दिन पहले से ही शुरू कर देते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Diwali Home Lighting and Rangoli Decoration Ideas 2019
i
Diwali Home Lighting and Rangoli Decoration Ideas 2019
फोटो- i Stock

advertisement

दिवाली का त्योहार आने में बस कुछ दिन ही रह गए हैं. इस साल दिवाली 27 अक्टूबर को है. लोग इस खास दिन की तैयारियां पहले से ही शुरू कर देते हैं. दिवाली पर लोग सजने-संवरने के साथ ही घर के भी कोने-कोने को सजाते हैं.

इस त्योहार के आने से चारों-तरफ रंग, खुशियां और रोशनी आती हैं. कुछ लोग दिवाली के लिए घर को डेकोरेट करना कुछ दिनों पहले से ही शुरू कर देते हैं.

घर की सजावट हर त्योहार या स्पेशल मौके पर की जाती है. हालांकि दिवाली पर घर को अलग लुक देने का इंतजार ज्यादातर लोगों को होता है. अगर आपने अभी तक ये फैसला नहीं किया है कि दिवाली के लिए घर को किस तरह से सजाना है, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ यूनिक डेकोरेशन आइडिया.

Tips and Ideas for Diwali 2019 Decoration

सबसे पहले घर की सफाई

दिवाली डेकोरेशन में घर की सफाई बेहद जरूरी है. अगर आप इस दिवाली अपने घर को अलग लुक देने की तैयारी कर रहे हैं, तो सबसे पहले अपने घर की साफ-सफाई अच्‍छी तरह कर लें. इसके साथ ही घर पर पड़े बेकार सामानों को भी हटा दें.

रंगोली

दिवाली पर ज्यादातर घरों में रंगोली बनाई जाती है. रंगोली दिखने में भी खूबसूरत लगती है. रंग जीवन में विविधता के संकेत देते हैं. रंगोली को बनाना सस्ता और आसान भी होता है.

Diwali Decoration Ideas(फोटो: istock)

रंगीन मोमबत्तियां

दिवाली पर आप अपने घर को रंगीन लाइट के साथ ही रंगीन मोमबत्तियों से सजा सकते हैं. लाइट और मोमबत्तियां दिवाली का अहम हिस्सा हैं. प्रकाश बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. ऐसे में ये मोमबत्तियां आपकी सजावट में चार चांद लगाते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फेयरी लाइट

दिवाली पर अगर आप अपने घर को अलग लुक देना चाहते हैं, तो अपने घर पर फेयरी लाइट लगा सकते हैं. इसके अलावा आप रोशनी के बीच अपने पसंदीदा फोटो प्रिंट भी हैंग कर सकते हैं या फिर फैमिली फोटो लगा सकते हैं.

पेपर बैग ल्यूमिनेयर

दिवाली डेकोरेशन के लिए पेपर बैग ल्यूमिनेयर, बैटरी से चलने वाली मोमबत्ती अच्छा विकल्प हैं. ये देखने में बेहद भी काफी यूनिक लगता है. इसे आप घर की दीवारों या छत पर भी टांग सकते हैं.

रंगीन दीयों से घर को दें अलग लुक

दिवाली पर दीयों का विशेष महत्व होता है. पूजा के दौरान भी दीये इस्तेमाल किए जाते हैं. लेकिन आप इन दीयों के जरिए इस दिवाली अपने घर को अलग लुक दे सकते हैं.

मार्केट में मौजूद मिट्टी के रंग-बिरंगे दीये आपके घर को अलग लुक देने के साथ ही इको-फ्रेंडली भी हैं. तो इस दिवाली रंगीन दीयों से सजाएं अपना घर.

इस साल दिवाली पर कुछ खास संयोग बन रहे हैं. दिवाली के दिन शाम को शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, देवी लक्ष्मी की पूजा के लिए रात का समय ही श्रेष्ठ रहता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Oct 2019,01:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT