advertisement
दीपावली (Deepawali)का त्योहार इस साल आज 14 नवंबर को मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन शाम को शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग दीपावली की रात जागकर लक्ष्मी पूजन करते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है. साथ ही घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.
दिवाली वह दिन है, जब भगवान श्रीराम चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या के राजा के रूप में वापस आए थे. इस दिन नागरिकों ने अपने राजा की वापसी पर खुशी मनाई, और इस तरह दिवाली का पर्व मनाया जाने लगा. इस दिन मिट्टी के दीयों और मोमबत्तियों को जलाते है.
दिवाली की पूजा में सबसे पहले एक चौकी पर सफेद वस्त्र बिछाकर उस पर मां लक्ष्मी, सरस्वती और गणेश जी का चित्र या मूर्ति को विराजमान करें. इसके बाद हाथ में पूजा के जलपात्र से थोड़ा-सा जल लेकर उसे प्रतिमा के ऊपर निम्न मंत्र पढ़ते हुए छिड़कें. बाद में इसी तरह से स्वयं को और अपने पूजा के आसन को भी इसी तरह जल छिड़ककर पवित्र कर लें.
संकल्प के लिए हाथ में अक्षत (चावल) लें और फिर फल-फूल भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को अर्पित करें. इसके बाद गणेश जी और माता लक्ष्मी का पूजन करें. इसके बाद नवग्रहों का पूजन करें. सभी देवी-देवताओं के तिलक लगाकर स्वयं को भी तिलक लगवाएं. इसके बाद मां महालक्ष्मी की पूजा शुरू करें.
सबसे पहले भगवान गणेशजी, लक्ष्मीजी का पूजन करें. उनकी प्रतिमा के आगे 7, 11 या 21 दीपक जलाएं और मां को श्रृंगार सामग्री अर्पण करें. मां को भोग लगाएं. इसके बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की आरती करें. इस तरह से आपकी पूजा पूर्ण होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)