Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Diwali 2021 Date: दीपावली भारत में कब मनाई जाएगी ? जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Diwali 2021 Date: दीपावली भारत में कब मनाई जाएगी ? जानें शुभ मुहूर्त व पूजा विधि

Diwali 2021 Date: दिवाली के दिन लोग अपने घरों व ऑफिसो को गेंदे के फूल, अशोक, आम व केले के पत्तों से सजाते हैं.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Happy Diwali/Deepavali Lakshmi Puja Vidhi, Shubh Muhurat Time
i
Happy Diwali/Deepavali Lakshmi Puja Vidhi, Shubh Muhurat Time
(फोटो सोर्स- I Stock)

advertisement

Diwali 2021 Date: दीपावली (Deepawali) का त्योहार इस साल 04 नवंबर को मनाया जा रहा है. दिवाली के दिन शाम को शुभ मुहूर्त में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि जो लोग दीपावली की रात जागकर लक्ष्मी पूजन करते हैं, उनके घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है.

दिवाली के दिन लोग अपने घरों व ऑफिसो को गेंदे के फूल, अशोक, आम व केले के पत्तों से सजाते हैं. घर के मुख्य द्वार के दोनों ओर मांगलिक कलश को बिना छिलके वाले नारियल से ढक कर रखना शुभ माना जाता है.

Diwali 2021: दिवाली का महत्व

दिवाली के भगवान श्रीराम चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या के राजा के रूप में वापस आए थे. इस दिन नागरिकों ने अपने राजा की वापसी पर खुशी मनाई, और इस तरह दिवाली का पर्व मनाया जाने लगा. इस दिन मिट्टी के दीयों और मोमबत्तियों को जलाते है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिवली पूजा विधि

लक्ष्मी पूजा की के लिए एक उठे हुए मंच पर दाहिने हाथ की ओर एक लाल कपड़ा रखना चाहिए और उस पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों को रेशमी कपड़े और आभूषणों से सजाकर स्थापित करना चाहिए.

इसके बाद नवग्रह देवताओं को स्थापित करने के लिए उठे हुए चबूतरे पर बायीं ओर सफेद कपड़ा रखना चाहिए. सफेद कपड़े पर नवग्रह स्थापित करने के लिए अक्षत (अखंड चावल) के नौ टुकड़े तैयार करना चाहिए और लाल कपड़े पर गेहूं या गेहूं के आटे के सोलह टुकड़े तैयार करना चाहिए. लक्ष्मी पूजा विधि में वर्णित पूर्ण रीति से लक्ष्मी पूजा करनी चाहिए.

Diwali 2021: दीपावली कब, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

  • दीपावली कब: 04 नवंबर 2021 के दिन मनाई जाएगी.

  • अमावस्‍या तिथि प्रारंभ: 04 नवंबर 2021 को सुबह के 06 बजकर 03 मिनट से

  • अमावस्‍या तिथि समाप्‍त: 05 नवंबर 2021 को सुबह के 02 बजकर 44 मिनट तक

  • लक्ष्‍मी पूजा मुहुर्त: 04 नवंबर 2021 को शाम 6:09 से 8:04 तक रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Oct 2021,12:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT