Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गर्मी में पीते रहें ये ड्रिंक्स: तन-मन रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

गर्मी में पीते रहें ये ड्रिंक्स: तन-मन रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

गर्मी के मौसम में राहत देते हैं कुछ ऐसे ड्रिंक्स जिसे पीकर आप तरोताजा महसूस करते हैं.

स्मिता चंद
लाइफस्टाइल
Updated:
 (फोटो: iStock)
i
(फोटो: iStock)
null

advertisement

चिलचिलाती गर्मी और लू के थपेड़ों से आजकल हर इंसान बेहाल है, गर्मी के मौसम में राहत देते हैं कुछ ऐसे ड्रिंक्स जिसे पीकर आप तरोताजा महसूस करते हैं. हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे ही ड्रिंक्स के बारे में जिसे पीकर आपको गर्मी में थोड़ी तो ठंडक जरूर मिलेगी.

नींबू पानी

नींबू विटामिन सी का एक बेहतरीन स्त्रोत होता है. नींबू पानी आपके शरीर से पसीना निकालने में मदद करता है, जो गर्मियों के मौसम में काफी फायदेमंद होता है. नींबू पानी तो आप घर में कभी भी बनाकर पी सकते हैं.

नींबू पानी गर्मी के मौसम में काफी फायदेमंद होता है. (फोटो: iStock)

गन्ने का जूस

विटामिन और मिनरल से भरपूर गन्ने का जूस आपको गर्मी से राहत तो देता ही है, साथ ही आपकी सेहत का भी ख्याल रखता है. ये आपको बड़ी आसानी से कहीं भी मिल जाएगा.

गन्ने का जूस आपको गर्मी से राहत देता है. (फोटो: iStock)

तरबूज का जूस

तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है, जो त्वचा की चमक को बरकरार रखता है. इसके अलावा विटामिन और आयरन की प्रचुर मात्रा होने के कारण ये शरीर के इम्यून सिस्टम को भी अच्छा रखता है. तो गर्मी से बचने के लिए तरबूज का जूस एक अच्छा ऑप्शन है और इसे आप बड़ी आसानी से अपने घर में भी बना सकते हैं.

तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है, जो त्वचा की चमक को बरकरार रखता है.(फोटो: iStock)

पुदीने का जूस

गर्मी के मौसम में पुदीने का जूस काफी ठंडक देता है. पुदीने का जूस पाचन क्रिया को भी ठीक रखता है. इसलिए गर्मी के मौसम में पुदीने का जूस जरूर पिएं.

गर्मी के मौसम में पुदीने का जूस काफी ठंडक देता है. (फोटो: iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बेल का शरबत

बेल का शरबत गर्मी के मौसम में काफी फायदेमंद होता है, साथ ही मोटापा कम करने में भी काम आता है.

बेल का शरबत(फोटो: iStock)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 21 Apr 2017,02:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT