Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chaitra Navratri 8th day 2023: अष्टमी आज, मां महागौरी पूजा विधि, मंत्र व आरती

Chaitra Navratri 8th day 2023: अष्टमी आज, मां महागौरी पूजा विधि, मंत्र व आरती

Chaitra Navratri: धार्मिक मान्यता के अनुसार मां महागौरी ने 8 वर्ष की आयु में घोर तपस्या की थी.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Durga Ashtami</p></div>
i

Durga Ashtami

(फोटो: Social Media)

advertisement

Chaitra Navratri 8th day Durga Ashtami 2023: चैत्र नवरात्रि के आठवें दिन यानि नवरात्रि अष्टमी तिथि के दिन मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की जाती है. इस साल नवरात्रि अष्टमी 29 मार्च को मनाई जाएगी. इस दिन कई लोग कन्या पूजन भी करते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार मां महागौरी ने 8 वर्ष की आयु में घोर तपस्या की थी.

पौराणिक कथाओं अनुसार जब महादेव को पाने के लिए मां महागौरी ने घोर तपस्या की तो उनका शरीर काला पड़ गया था. माता की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनपर गंगाजल डाला था जिससे देवी गौर वर्ण की हो गईं और कहते हैं तभी से उनका नाम महागौरी पड़ा, देवी महागौरी बैल के वाहन पर सवार हैं और इनकी चार भुजाएं हैं.

Mata Mahagauri Mantra: मां महागौरी मंत्र

  • या देवी सर्वभूतेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता.

  • नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:

Navratri Ashtami Puja Vidhi: नवरात्रि अष्टमी पूजा विधि

  • सबसे पहले सुबह स्नान कर पूजा करें.

  • फिर महागौरी देवी का ध्यान करें और उनके सामने दीपक जलाएं.

  • महागौरी देवी को सफेद या पीले फूल जरूर अर्पित करें.

  • देवी को हलवा, पूड़ी, सब्जी और नारियल का भोग लगाएं.

  • माता की कथा सुनें और आरती उतारें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Kanya Pujan On Chaitra Navratri Ashtami: नवरात्रि अष्टमी पर कन्या पूजन विधि

अष्टमी तिथि के दिन माता की विधि विधान के साथ पूजा करने के बाद कन्या पूजन करें. कन्या पूजन के लिए छोटी कन्याओं को घर बुलाएं. फिर सबसे पहले उनके पैर धोएं, फिर उन्हें पवित्र स्थान पर बिठाएं. उनके माथे पर तिलक लगाएं और हाथ में कलावा बांधे. फिर कन्याओं को हलवा, पूड़ी, काले चने आदि का भोग लगाएं. फिर उन्हें लाल दुपट्टा, चूड़िया या कोई अन्य उपहार दें. इसके बाद कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लें.

Maa Gauri की आरती

  • जय महागौरी जगत की माया ।

  • जया उमा भवानी जय महामाया ।।

  • हरिद्वार कनखल के पासा ।

  • महागौरी तेरा वहां निवासा ।।

  • चंद्रकली ओर ममता अंबे ।

  • जय शक्ति जय जय मां जगदंबे ।।

  • भीमा देवी विमला माता ।

  • कौशिकी देवी जग विख्याता ।।

  • हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा ।

  • महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा ।।

  • सती ‘सत’ हवन कुंड में था जलाया ।

  • उसी धुएं ने रूप काली बनाया ।।

  • बना धर्म सिंह जो सवारी में आया ।

  • तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया ।।

  • तभी मां ने महागौरी नाम पाया ।

  • शरण आनेवाले का संकट मिटाया ।।

  • शनिवार को तेरी पूजा जो करता ।

  • मां बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता ।।

  • भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो ।

  • महागौरी मां तेरी हरदम ही जय हो ।।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT