Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Eid Milad un Nabi Wishes:मिलाद-उन-नबी की मैसेज-कोट्स से दें बधाई

Eid Milad un Nabi Wishes:मिलाद-उन-नबी की मैसेज-कोट्स से दें बधाई

मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर थे. मोहम्मद साहब का पूरा नाम मोहम्मद इब्र अब्दुल मुत्तलिब था

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Eid-E-Milad-Un-Nabi 2019 Wishes, Quotes, SMS, Status and Images
i
Eid-E-Milad-Un-Nabi 2019 Wishes, Quotes, SMS, Status and Images
(फोटो: iStock)

advertisement

ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के दिन मनाया जाता है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, तीसरे माह में रबी-अल-अव्वर के 12वें दिन मक्का में हुआ. इस त्योहार को इस साल 10 नवंबर को मनाया जा रहा है. मोहम्मद साहब इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर थे. मोहम्मद साहब का पूरा नाम मोहम्मद इब्र अब्दुल मुत्तलिब था. उनके वालिद का नाम अब्दुल्लाह और वाल्दा का नाम बीबी अमीना था. इस्लाम धर्म में ऐसी मान्यता है कि 610वीं में मक्का के पास हीरा नाम की एक गुफा में उन्हें ज्ञान की प्राप्ति हुई थी.

इस दिन इस्लाम धर्म के लोग दरगाह या मक्का-मदीना जाकर इबादत करते हैं. वहीं एक-दूसरे को संदेश, स्टेटस, कोट्स और वॉलपेपर भेजकर इस खास दिन की बधाई देते हैं. अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की देना चाहते हैं शुभकामनाएं, तो पढ़ें ये शानदार मैसेजेज:

Eid-E-Milad-Un-Nabi Wishes Quotes, SMS & Images

Milad-Un-Nabi Wishes 2019(फोटो: iStock)
Eid-E-Milad-Un-Nabi Wishes 2019(फोटो: iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Eid-E-Milad-Un-Nabi Wishes in Hindi 2019(फोटो: iStock)
Milad-Un-Nabi Wishes(फोटो: iStock)
Milad-Un-Nabi Wishes 2019 in English(फोटो: iStock)

ईद-मिलाद-उन-नबी का त्योहार हजरत मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन प्रार्थनाओं के साथ जुलूस भी निकाले जाते हैं. मोहम्मद साहब ने शिक्षा दी थी कि जो भूखा है उसे भोजन दो और जो बीमार है उसकी देखरेख करो. अगर किसी को गलती से बंदी बना लिया गया है तो आजाद कराना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Nov 2019,05:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT