advertisement
Eid-ul-Fitr 2024 Wishes in Hindi: देश भर में 11 अप्रैल को ईद (Eid-ul-Fitr) का त्योहार मनाया जा रहा हैं, इसे मीठी ईद या रमजान ईद भी कहा जाता है. ईद के चांद का सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है और सभी की निगाहें आसमान में होती है. ईद का चांद नजर आते ही लोग एक-दूसरे को ईद मुबारक, चांद रात मुबारक या चांद मुबारक कहकर इसकी बधाई देने लगते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपनों को चांद रात की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो चांद का दीदार होते ही इन खूबसूरत संदेशों से चांद रात की बधाई दे सकते हैं.
1. रमजान में ना मिल सके,
ईद में नज़रें ही मिला लूं,
हाथ मिलाने से क्या होगा,
सीधा गले से लगा लूं.
Eid Mubarak 2024
2. कोई इतना चाहे हमें तो बताना
कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना
ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा
कोई हमारे अंदाज में कहे तो बताना
Eid Mubarak 2024
3. हर ख़्वाहिश हो मंज़ूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा.
Eid Mubarak 2024
4. चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से
हमारी दुआ हैं इस ईद वो मिल जाए आपको
Eid Mubarak 2024
5. तमन्ना है आपकी हर मुराद पूरी हो जाए,
हो आपकी तकदीर इस कदर रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
हैप्पी ईद 2024
6. रात को नया चांद हो मुबारक,
तारों को रौशनी हो मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी हो मुबारक,
हमारी तरफ से आपको ईद हो मुबारक
ईद की शुभकामनाएं 2024
7. चांद की रोशनी से रोशन हो रमजान आपका,
इबादत से भरा हो रोजा आपका,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यहां अल्लाह से दुआ है हमारी
ईद मुबारक हो
8. रमजान के पाक महीने के बाद मीठी ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने साथ लाया है,
अल्लाह ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद-उल-फितर का त्योहार आया है
आपको और आपके परिवार को ईद की ढेरों शुभकामनाएं
ईद की बधाइयां । Eid-Ul-Fitr wishes
9. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है,
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्योहार आया है,
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
10. ईद के दिन आओ करें ये वादा,
खुदा की ही राहों में चलेंगे हमेशा,
अल्लाह की हो हम पर मेहरबानी,
वो कर दें माफ हम सब की सारी नाफरमानी
आप सभी को ईद की शुभकामनाएं
11. अल्लाह ताला आपकी जिंदगी की हर ख्वाहिश,
हर तमन्ना, हर आरजू और हर खुशी पूरी कराए
मीठी ईद की मुबारकबाद
12. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम कहना,
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना,
जब देखें बाहर आकर मुझे वो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)