advertisement
[ये आर्टिकल क्विंट हिंदी पर पहली बार 14 सितंबर, 2017 को पब्लिश किया गया था. इंजीनियर्स डे (15 सितंबर) के मौके पर हम फिर से इसे पाठकों के लिए पेश कर रहे हैं ]
फिल्म, सिनेमा, क्रिकेट या फिर राजनीति हर क्षेत्र में आपको इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवा मिल जाएंगे. जहां इंजीनियरिंग की जॉब ढूंढ़ने पर भी नहीं मिलती, वहां इंजीनियर जरूर मिल जाते हैं.
आजकल तो लोग ऐसा भी मानते हैं कि इंजीनियरिंग स्टूडेंट पढ़ाई खत्म होने के बाद सोचते हैं कि आखिर पेशा कौन सा चुनना है?
लेकिन एक बात तो आपको भी माननी होगी कि इंजीनियर्स जिस पेशे में हैं उस पेशे के वो बड़े नाम हैं. 'बाहुबली' प्रभास और अरविंद केजरीवाल से तो हर कोई वाकिफ है. चाहे देश में नई तरह की फिल्मों की बात हो, या नई तरह की राजनीति की बात, इंजीनियर्स का नाम सबसे पहले आता है.
‘इंजीनियर्स डे’ पर आपको मिलाते हैं कुछ ऐसे ही इंजीनियर्स से जिन्होंने अपने-अपने पेशे की परिभाषा ही बदल दी:
देश को भ्रष्टाचार से 'आजादी' दिलाने के वादे के साथ राजनीति में उतरने वाले केजरीवाल आज दिल्ली के सीएम हैं. आईआईटी खड़गपुर से पासआउट केजरीवाल अपने अलग-अलग तरीके के प्रयोगों के लिए भी जाने जाते हैं.
केजरीवाल ने सोशल मीडिया कैंपेन की परिभाषा बदल दी, उनके धरना देने और भाषण का स्टाइल भी एक 'इंजीनियर' क्लास की क्रिएटिविटी दिखाता है. कह सकते हैं कि देश के सबसे मशहूर नेताओं में 'इंजीनियर' अरविंद केजरीवाल का नाम सबसे ऊपर गिना जाता है.
युवाओं को नॉवेल पढ़ने का चस्का लगाने वाले हैं- 'इंजीनियर' चेतन भगत. भगत ने अपनी किताबों में भारी भरकम साहित्यिक अंग्रेजी की जगह आसान शब्दों का इस्तेमाल किया. नतीजा सबके सामने था. इस क्रिएटिविटी के बाद चेतन देश में सबसे मशहूर उपन्यासकार बने.
आज चेतन की कई किताबों पर फिल्में बन चुकी हैं. थ्री इडियट्स, टू स्टेट्स जैसी सुपरहिट फिल्में चेतन भगत के ही दिमाग की उपज थी. चेतन की एक और किताब ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर इसी साल फिल्म बनी थी.
2008 में दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान ही दत्ता ने अपनी पहली किताब- 'ऑफ कोर्स आई लव यू' लिख दी थी. इस किताब ने युवाओं में खासी लोकप्रियता हासिल की थी. दत्ता ने इसके बाद कई और किताबें औैर लिखीं, साथ ही कई टेलीविजन शो की स्क्रिप्ट भी लिखी. दिलचस्प किताबों को लिखने के साथ ही साथ दत्ता सोशल मीडिया मार्केटिंग के भी बादशाह हैं.
भारतीय सिनेमा में शाहकार बन चुकी फिल्म 'बाहुबली' के बाहुबली यानी प्रभास ने भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. वो बीटेक कर चुके हैं. लेकिन परिवार का फिल्मों से जुड़ाव उन्हें एक्टिंग के पेशे में खींच लाया.
अब इससे बड़ा उदाहरण क्या होगा कि इस इंजीनियर की फिल्म ने भारतीय सिनेमा का फ्लेवर ही बदल डाला है.
फिल्म थ्री इडियट्स में एक इंजीनियर का रोल निभाने वाले माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की है. साथ ही माधवन नेशनल कैडेट कोर (NCC) की तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व ब्रिटेन में भी कर चुके हैं.
बॉलीवुड में माधवन ने बतौर चॉकलेटी हीरो एंट्री ली थी लेकिन इसके बाद उन्होंने हर तरह के किरदार निभाए. तनु वेड्स मनु में एक आशिक का किरदार तो साला खड़ूस में एक कड़क कोच का किरदार, हर किरदार में माधवन ने अपना जलवा बिखेरा है.
टीम इंडिया के सबसे उजले सितारों में शुमार ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने इंफॉरमेशन टेक्नॉलजी में बीटेक किया है. पढ़ाई के बाद उन्होंने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में कुछ दिन काम भी किया था.
अश्विन के नाम कई बड़े क्रिकेट रिकॉर्ड्स दर्ज हैं. अपनी कैरम बॉल से बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले अश्विन बल्लेबाजी से भी धमाल करते नजर आते हैं. 'इंजीनियर' अश्विन दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार हैं और उनका इंजीनियरिंग करियर से लेकर क्रिकेटर बनने तक का सफर भी इस बात की तस्दीक करता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)