Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तो हलीम और रसगुल्ले की जमात में शामिल हो जाएगा इंदौरी पोहा...

तो हलीम और रसगुल्ले की जमात में शामिल हो जाएगा इंदौरी पोहा...

एक्सिम बैंक की रिपोर्ट कहती है कि MP को इंदौर के पोहे और बुरहानपुर की जलेबी को GI टैग दिलवाने की कोशिश करना चाहिए

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
इंदौरी पोहा अपने जायके के लिए देश भर में फेमस है
i
इंदौरी पोहा अपने जायके के लिए देश भर में फेमस है
फोटो: सोशल मीडिया

advertisement

अगर गंभीरता से कोशिश की जाए, तो इंदौर के पोहे और बुरहानपुर की मावा जलेबी की जगह उन पारंपरिक पकवानों की सूची में पक्की हो सकती है, जिन्हें भौगोलिक पहचान (जियोग्राफिकल इंडिकेटर/जीआई टैग) का तमगा हासिल है.

मध्यप्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने के उपायों पर केंद्रित भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की एक हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदेश सरकार को इंदौरी पोहे और बुरहानपुरी मावा जलेबी जैसे उत्पादों को जीआई टैग दिलाने की दिशा में प्रयास करने चाहिए.

बुरहानपुर की जलेबी मध्यकाल से चली आ रही खोवा से बनने वाली जलेबियों की पंरपरा का हिस्सा हैंफोटो: सोशल मीडिया

रिपोर्ट के सामने आने के बाद राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा,

हम बुरहानपुर की मावा जलेबी के बारे में स्टडी कराएंगे, ताकि इसे जीआई टैग दिलाने के लिये विधिवत आवेदन किया जा सके.” मुगल काल में “दक्षिण के प्रवेश द्वार” के रूप में मशहूर ऐतिहासिक शहर बुरहानपुर की जलेबी मावे (खोवा) से बनती है. मुंह में पानी ला देने वाली अनोखी मिठास के लिये यह व्यंजन दूर-दूर तक मशहूर है.
अर्चना चिटनीस

चिटनीस बुरहानपुर की विधायक भी हैं. उन्होंने कहा कि मावे की जलेबी बुरहानपुर की मीठी विरासत है और इस पारम्परिक व्यंजन पर उनके क्षेत्र का दावा बेहद मजबूत है.

फोटो: सोशल मीडिया

पोहा, इंदौर का सबसे पसंदीदा नाश्ता है. अपने पारंपरिक जायकों के लिये देश-दुनिया में मशहूर शहर में पोहे की हजारों दुकानें हैं. खासकर सुबह के वक्त इन दुकानों पर स्वाद के शौकीनों की भीड़ उमड़ी रहती है.

लेकिन बहुत हैं परेशानियां...

बहरहाल, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट से जुड़े कानूनों के जानकार प्रफुल्ल निकम का कहना है कि पोहे को जीआई टैग दिलाना मध्यप्रदेश के लिये टेढ़ी खीर साबित हो सकता है. उन्होंने कहा, "

अगर मध्यप्रदेश पोहे को अपना पारंपरिक व्यंजन बताकर इसे जीआई प्रमाणपत्र दिलाने के लिये औपचारिक आवेदन करता है, तो बहुत संभव है कि इस दावे को महाराष्ट्र की ओर से तगड़ी चुनौती मिले.” निकम ने कहा, “महाराष्ट्र में सदियों से पोहा खाया जा रहा है. खासकर पुणे के करीब 90 प्रतिशत घरों में पारंपरिक तौर पर हर सुबह नाश्ते के रूप में पोहा ही पकता है
प्रफुल्ल निकम

मध्यप्रदेश को करनी होगी पूरी तैयारी

बासमती चावल, रसगुल्ला और कड़कनाथ चिकन को जीआई टैग दिलाने के मामले में अलग-अलग राज्यों में रस्साकशी देखी गयी है.

अगर मध्यप्रदेश इंदौरी पोहे और बुरहानपुरी जलेबी को भौगोलिक पहचान का यह टैग दिलाना चाहता है, तो उसे दोनों व्यंजनों के बारे में ऐतिहासिक सबूत जुटाने होंगे और पूरी रिसर्च के जरिए प्रस्ताव तैयार करना होगा.

इन पकवानों को मिल चुका है जीआई टैग:

  1. धारवाड़ का पेड़ा (कर्नाटक),
  2. तिरुपति का लड्डू (आंध्र प्रदेश),
  3. बीकानेरी भुजिया (राजस्थान),
  4. हैदराबादी हलीम (तेलंगाना),
  5. जयनगर का मोआ (पश्चिम बंगाल),
  6. रतलामी सेंव (मध्यप्रदेश),
  7. बंदर लड्डू (आंध्र प्रदेश),
  8. वर्धमान का सीताभोग (पश्चिम बंगाल),
  9. वर्धमान का ही मिहिदाना (पश्चिम बंगाल)
  10. बांग्लार रसगुल्ला (पश्चिम बंगाल)

जीआई टैग के जरिए ग्राहकों को संबंधित उत्पादों की गुणवत्ता का भरोसा भी मिलता है. जीआई टैग के कारण अलग-अलग उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कारोबारी पहचान हासिल होती है, जिससे इनके निर्यात को बढ़ावा मिलता है.

उत्पादकों या निर्माताओं को इस खास चिन्ह से न केवल उत्पादों की ब्रांडिंग और मार्केटिंग में मदद मिलती है, बल्कि फर्जी लोगों के खिलाफ कानूनी संरक्षण भी मिलता है.

(इनपुट्स: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jul 2018,01:26 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT