Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लड़कियों को गर्मियों में ये 5 फैब्रिक त्याग देना चाहिए

लड़कियों को गर्मियों में ये 5 फैब्रिक त्याग देना चाहिए

गर्मियों के लिए सही ड्रेस और कपड़े पर थोड़ा ज्ञान

मुस्कान शर्मा
लाइफस्टाइल
Updated:


<b>(फोटो: Istock)</b>
i
(फोटो: Istock)
null

advertisement

गर्मियों में पसीना आना लाजमी है. वैसे क्या आप जानते हैं कि पसीना आना हमारे शरीर के लिए काफी लाभदायक है. पसीने से हमारे स्किन के पोर्स खुलते हैं और हमारे शरीर से हानिकारक टॉक्सिन बाहर निकलता है. लेकिन ज्यादा पसीना हमलोग बर्दाशत नहीं कर पाते. पसीने से हमारी बॉडी काफी असहज महसूस करती है. हम पसीने को कंट्रोल नहीं कर सकते लेकिन कुछ फैब्रिक्स ऐसे हैं कि हम उनको गर्मी में अवॉयड करके खुद को गर्मी से बचा सकते हैं.

पॉलिस्टर

(फोटो: Twitter)

चाहे कोई कैसा भी कपड़ा हो उसमें पॉलिस्टर होता ही है. चाहे वो शिफॉन की ड्रेस हो या फिर साटिन की, उसमें कुछ मात्रा में पॉलिस्टर छुपा रहता ही है. चाहे पॉलिस्टर की मात्रा कम हो या ज्यादा ये फैब्रिक आपको सेकेंड में पसीना दिला सकता है. इसलिए आप इस कपड़े को अवॉयड करें. पॉलिस्टर वाटरेपलेंट होता है जिसका मतलब है कि पानी को सोखने की जगह वो पसीने को कपड़े की सतह के नीचे ही रहने देता है जिसके कारण ज्यादा पसीना आता है.

नायलोन

(फोटो: Istock)

आजकल नायलोन ने हमारी अलमारी में सबसे ज्यादा जगह घेर रखी है. हमारी जेगींग्स, लेगिंग्स और स्टॉकिंग्स सभी नॉयलोन से बनी होती है. नॉयलोन हमारी त्वचा के साथ चिपक जाता है और हमारी स्किन को सांस लेने की जगह नहीं मिल पाती.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रेयॉन

(फोटो: Twitter)

रेयॉन एक ऐसा फैब्रिक है जो देखने में तो हलका लगता है लेकिन होता नहीं है. कई बार लोग इसे कॉटन समझ लेते हैं लेकिन ये कॉटन के मुकाबले काफी मॉयशचर होल्ड करता है. रेयॉन को गर्मियों में अवॉयड ही करना चाहिए.

सिल्क


सिल्क जितना देखने में खूबसूरत लगता है उतना ही गर्मियों के लिए हानिकारक है. सिल्क को आप या तो ठंड में पहन सकते हैं या फिर आप इसको ना ज्यादा गर्मी और ना ज्यादा सर्दी वाले मौसम में पहनिए. सिल्क गर्मियों में पसीने से चिपक जाता है और बॉडी को अनकंफर्टेबल बनाता है.

हलके रंग के कपड़े

(फोटो: Istock)

लोग कहते हैं की गर्मियों में कूल कलर्ज पहने चाहिए.. गलत कहते हैं. गर्मियों में हलके रंग के कपड़ों में शरीर क पसीना साफ नजर आता है. इसीलिए जब गर्मी अधिक हो तो हलके रंगों को अवॉयड करना चाहिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Apr 2017,05:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT