Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fashion Tips: इन फैशन टिप्स से आप भी दिखें हिरोइन की तरह स्टाइलिश

Fashion Tips: इन फैशन टिप्स से आप भी दिखें हिरोइन की तरह स्टाइलिश

साल 2020 में किसी डिवा की तरह रॉक करना चाहती हैं. तो आपको ये फैशन टिप्स नए साल पर औरों से बना सकते हैं खास.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Updated:
Top and Best Fashion Tips 2020: नए साल पर जानिए बेस्ट और सिंपल फैशन टिप्स
i
Top and Best Fashion Tips 2020: नए साल पर जानिए बेस्ट और सिंपल फैशन टिप्स
(फोटो: इंस्टाग्राम/आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण)

advertisement

फैशन लोगों को एक-दूसरे से अलग बनाता है. जहां कुछ लोगों को फैशन के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद होता है, वहीं कुछ लोग फैशन के ट्रेंड को ही फॉलो करते हैं. हालांकि, फैशन में कुछ बातें ऐसी हैं, जो सभी के लिए एक समान ही हैं. अक्सर लोग फैशन ट्रेंड्स फॉलो करने के चक्कर में कुछ ऐसा खरीद लेते हैं, जो उन्हें असहज भी महसूस करा देता है. अगर आप भी फैशन की दीवानी हैं और साल 2020 में किसी दीवा की तरह रॉक करना चाहती हैं, तो आपको ये फैशन टिप्स नए साल पर दूसरों से बना सकते हैं खास:

साल 2020 के फैशन टिप्स

1. रिसर्च

जब आप किसी खास लुक को अपनाना चाहती हों, तो बेस्ट रिजल्ट के लिए उस लुक को लेकर इंटरनेट पर थोड़ी रिसर्च कर लेनी चाहिए. बिना किसी जानकारी के शॉपिंग करने से समय के साथ-साथ पैसों की भी बर्बादी होती है. ऐसे में शॉपिंग से पहले इंटरनेट पर की गई रिसर्च आपका काम आसान कर देती है.

2. कपड़े खरीदने से पहले ट्राई करना जरूरी

बेशक ऑनलाइन शॉपिंग एक अच्छा विकल्प है. यहां पर कई बार सेल के चलते अच्छा डिस्काउंट भी मिल जाता है, लेकिन आपको किसी भी कपड़ें को खरीदने से पहले एक बार ट्राई जरूर करना चाहिए. बेशक, आप यहां एक्सचेंज या रिटर्न भी कर सकते हैं, लेकिन कई बार आलस के चलते समय निकल जाता है और ड्रेस पहनने का मौका नहीं मिलता है. ऐसे में पैसों की बर्बादी होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. दोबारा करें इस्तेमाल

फैशन कई बार आपको आपके पुराने कपड़ों को पहनने का मौका देता है. आप अपनी जींस को नए टॉप के साथ पहनकर दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, आपके पास वार्डरोब में कुछ ऐसे भी आउटफिट्स भी होंगे, जो फैशन ट्रेंड्स के साथ मैच कर जाएंगे. ऐसे में आप अपने वार्डरोब पर एक नजर जरूर डालिए.

4. आत्मविश्वास से पहनें

फैशन के लिए एक चीज सबसे जरूरी है, वो है- आत्मविश्वास. जो लुक और कपड़े आपको खुशी दें, बेशक आपको वही पहनने चाहिए.

5. एकदम मैचिंग न करें

अक्सर लोग अपने आउटफिट से मैच करता हुआ ही मेकअप भी करते हैं, जो कि दिखने में थोड़ा बोरिंग लगता है. नए साल पर अपने फैशन ट्रेंड्स में थोड़ा बदलाव करें और आउटफिट से लेकर मेकअप तक को एक-दूसरे से मैच कराने से बचें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Jan 2020,06:39 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT