advertisement
दीपों के इस त्योहार में अगर आप भी चमकना चाहती हैं, तो मशहूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के टिप्स आजमाकर आप अपनी दिवाली को बनाएं खास. घरेलू आर्गेनिक नुस्खे अपनाकर आप अपनी रंगत निखार कर इस उत्सव की आभा बढ़ा सकती हैं, और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.
दिवाली के साथ साथ मौसम भी करवट लेता है, इस मौसम में ठंडक बढ़ जाने से त्वचा में रूखापन आना शुरू हो जाता है.
इस मौसम में सामान्य और सूखी त्वचा को जेल के साथ दिन में दो बार साफ करना चाहिए. क्लीनजर से त्वचा की हल्के तरीके से मालिश कीजिए और विषैले, गंदे पदार्थों को गीले कॉटन वूल से हटा दीजिए. इसके बाद त्वचा पर कॉटनवूल की मदद से गुलाब जल और त्वचा टॉनिक का इस्तेमाल कीजिए.
आज कल प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर रहा है और वातावरण में रासायनिक वायु प्रदूषण, गंदगी और कालिख है. इन सबसे त्वचा संबंधी विकार पैदा होते हैं. शहरों में रहने वाली महिलाओं को रात में अपने अंगोंं की सफाई जरूरी करनी चाहिए.
रात में क्लीजिंग के बाद नरीशिंग क्रीम लगाकर इसे पूरे चेहरे पर मल लीजिए और बाद में कॉटनवूल की मदद से इसे साफ कर लीजिए, जिसके बाद आप त्वचा पर सीरम लगा लीजिए. ऑयली स्किन को भी माइस्चराईजर की जरूरत होती है. अगर तैलीय त्वचा पर क्रीम लगाई जाए तो कील मुंहासे उभर आते हैं. तैलीय त्वचा में नमी देने लिए एक चम्मच शुद्ध ग्लिसरिन में 100 मिली लीटर गुलाब जल मिलाएं. इस मिश्रण को फ्रिज में एयरटाईट जार में रखें. इस मिश्रण को क्लीनजिंग के बाद इस्तेमाल कीजिए.
पीसे हुए बादाम या चावल पाउडर को दही या थोड़ी सी हल्दी में मिलाएं. आप इसमें सूखे संतरे और नींबू के छिलके मिला लीजिए. इसे चेहरे पर लगाकर हल्की मालिश कर लीजिए और बाद में कुछ समय बाद चेहरे को ताजे पानी से धो डालिए. दिन में घर से बाहर निकलने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगा लीजिए. आप अपनी त्वचा की प्रकृति के मुताबिक सनस्क्रीन लोशन या क्रीम को इस्तेमाल में ला सकती हैं.
आधे चम्मच शहद में एक चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच सूखा दूध का पाउडर मिलाएं. इन सबका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लीजिए और 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो डालिए. यह मिश्रण सूखी और सामान्य दोनों प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक साबित होता है.
दिवाली से पहले थ्रेडिंग बनवाना ना भूलें, शहद को अंडे के सफेद पदार्थ में मिलाइए और इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद ताजे पानी से धो डालिए. जिनकी त्वचा ज्यादा खु्श्क है, वह आधा चम्मच शहद में बादाम, तेल और ड्राई मिल्क पाउडर मिला लें और इसका पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगा लें. इस पेस्ट को आधे घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दें और बाद में पानी से धो डालें. चेहरे को धोने के बाद गुलाब जल में कॉटनवूल पैड को भिगोंकर चेहरे को कॉटनवूल पैड से साफ कर लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)