advertisement
देश के बड़े बिजनेस घराने डिजाइनर कपड़ों के बजाय डिजाइनरों को ही खरीद रहे हैं. कई बड़े उद्योगपति फैशन ब्रांड (Fashion Brands) में बड़े निवेश कर रहे हैं. अक्टूबर में ही रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने रितु कुमार की कंपनी रितिका प्राइवेट लिमिटेड में 52% से कुछ ज्यादा यानी मेजोरिटी शेयर ले लिया. लेकिन ये लिस्ट लंबी है.
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने इससे पहले मनीष मल्होत्रा की कंपनी में 40 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. बता दें इससे पहले बिरला समूह ने भी मशहूर फैशन ब्रांड सब्यसाची में हिस्सेदारी खरीदी थी.
मिंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2020 में इस मार्केट में 20 फीसदी की गिरावट आई थी, लेकिन अब तेजी से इस बाजार के उभरने की उम्मीद है.
मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की कंपनी एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लिमिटेड में पहले बाहरी स्ट्रेटजिक इंवेस्टमेंट के तौर पर रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड ने पैसा लगाया है. पार्टनरशिप के बारे में मनीष मल्होत्रा ने कहा था, "स्ट्रेटजिक पार्टनर के लिए कंपनी के पास इससे बेहतर विकल्प नहीं हो सकता था." मल्होत्रा की कंपनी अब अंतरराष्ट्रीय विस्तार के साथ-साथ अपने प्रोडक्ट को डाइवर्सिफाई करने की दिशा में काम कर रही है.
बता दें रिलायंस की इससे पहले दो भारतीय डिजाइनर लेबल- सत्या पाल और राघवेंद्र राठौर के साथ भी डील हुई है.
इससे पहले आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (ABFRL) ने डिजाइनर ब्रांड सब्यसाची में 398 करोड़ रुपये का निवेश कर 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. सब्यसाची ब्रांड के जरिए बिरला समूह लग्जरी सेग्मेंट को टारगेट करने की कोशिश कर रहा है, जो फैशन मार्केट में सबसे तेजी से चल रहा है. इसी साल फरवरी में आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने तरुण तहिल्यानी लेबल में 33.5% हिस्सेदारी खरीदी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)