Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fashion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना में बाजार का नहीं, फल और फूलों से घर में ऐसे बनाएं रंग  

कोरोना में बाजार का नहीं, फल और फूलों से घर में ऐसे बनाएं रंग  

से रंगों से खेले होली बता रही हैं मशबूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन

क्विंट हिंदी
फैशन
Updated:
कोरोना में कैसे रंगों से खेलें होली
i
कोरोना में कैसे रंगों से खेलें होली
(फोटो: क्विंट)

advertisement

कोरोना पर होली थोड़ा बचकर खेलने में ही भलाई है. खासतौर पर बाहर बिकने बाले जिन रंगों का इस्तेमाल करते हैं उनमें माइका, लेड जैसे हानिकारक रसायनिक मिले होते हैं, जिससे बाल और स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. बाल झड़ने लगते हैं. इस बार कैसे रंगों से खेले होली बता रही हैं मशबूर ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन-

होली के दौरान बाजार में इको फ्रैंडली रंगों की भरमार आ जाती है, लेकिन अगर इन रंगों से किसी केमिकल या पेट्रोल की गंध आये या रंग पानी में आसानी से न घुलें तो आप इन्हें कतई न खरीदें.

घर में ऐसे बनाएं हर्बल रंग

बेसन में हल्दी मिलाकर पीला हर्बल रंग पा सकते हैं. गेंदे के फूलों के पत्तों को पानी में उबालकर पिचकारी के लिए पीला रंग बना सकते हैं, जबकि गुड़हल फूलों के पत्तों के पाउडर को आटे के साथ मिलाने से लाल रंग बन जाता हैं. पानी में केसर या मेहंदी मिलकर नारंगी रंग बन जाता है. इसी तरह अनार के दाने पानी में मिलाकर गुलाबी रंग का पानी बन जाता है.

कैसे रंगों से खेले होली

होली में उपयोग किये जाने बाले रंगों से त्वचा में एलर्जी, आखों में जलन और पेट की अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं. सबसे पहले आप यह कोशिश करें कि आप आर्गेनिक/हर्बल रंगों से ही होली खेलें. लेकिन इन रंगों की पहचान भी जरूरी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

होली के अगले दिन दो चम्मच शहद को आधा कप दही में थोड़ी सी हल्दी में मिलाएं और इस मिश्रण को चेहरे और सभी खुले अंगों पर लगा लें. इसे 20 मिनट लगा रहने दें उसके बाद साफ ताजे पानी से धो डालें. इससे त्वचा से कालापन हट जाएगा और त्वचा मुलायम हो जाएगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Mar 2021,07:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT