Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fashion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऐसे करें अपनी फैशन ज्वैलरी की देखभाल ताकि चमक रहे बरकरार

ऐसे करें अपनी फैशन ज्वैलरी की देखभाल ताकि चमक रहे बरकरार

फैशन ज्वेलरी को नए जैसा बनाए रखने के लिए सही देखभाल जरूरी है.

क्विंट हिंदी
फैशन
Published:
फैशन ज्वैलरी की देखभाल में सावधानी जरूरी 
i
फैशन ज्वैलरी की देखभाल में सावधानी जरूरी 
( फोटो:Twitter )

advertisement

महंगी ज्वैलरी हों या फैशन ज्वैलरी, अगर इन्हें ज्यादा समय तक इस्तेमाल में लाना है तो इनकी सही देखभाल जरूरी होती है. अपनी फैशन ज्वैलरी को भी नई बनाए रखने के लिए इनकी सही देखभाल जरूरी है.

फैशन ज्वैलरी रोज नहीं पहनें. एसिड, अल्कोहल, विनेगर या अमोनिया वाले क्लीनर से इसे साफ न करें. 'मीरा' ब्रांड की एक्सेसरी डिजाइनर राधिका जैन और मल्टी ब्रांडेड शोरूम 'जूकी' कि क्रिएटिव हेड चारु सिंह चौधरी ने ज्वैलरी को नया जैसा रखने के कुछ टिप्स दिए हैं.

ऐसी चमक बरकरार रखने के लिए थोड़ी केयर तो जरूरी है (फोटो: रॉयटर्स)

ज्वैलरी को साफ और सूखा रखें. फैशन ज्वैलरी किसी भी तरह की क्रीम, केमिकल प्रोडेक्ट, लोशन, परफ्यूम, तेल यहां तक कि पानी के संपर्क में आकर अपनी चमक और असली रंगत खो देते हैं.

साफ और सूखा रखें तो इनकी चमक रहेगी कायम ( फोटो:Twitter )

पीतल, तांबा या ब्रॉन्ज की ज्वैलरी ऑक्सीडाइज होकर अपनी असली रंगत खो देते हैं, इसलिए क्रीम, परफ्यूम लगाने से पहले अपनी ज्वैलरी उतारना न भूलें.

अपनी फैशन ज्वेलरी को रोज न पहनें. ये रोज पहनने के लिए नहीं होती, अगर आप इन्हें रोज पहनती हैं तो इसकी रंगत और चमक में बदलाव आ सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फैशन ज्वेलरी को लंबे समय तक टिकाऊ बनाए रखने के लिए हर बार इस्तेमाल के बाद इसे साफ करना नहीं भूलें, इसके लिए इन्हें मुलायम कपड़े से साफ करें. पसीने, गंदगी से ज्वैलरी का रंग फीका पड़ जाता है. अमोनिया, एल्कोहल, विनेगर या एसिड वाले क्लीनर से इन्हें साफ नहीं करें, वर्ना आपकी ज्वैलरी को नुकसान पहुंच सकता है.

फैशन ज्वैलरी को सावधानी से कॉटन, बटर पेपर, वेलवेट बॉक्स या जिप लॉक बैग में रखें. ( फोटो:Twitter )

अपने फैशन ज्वेलरी को सावधानी से कॉटन, बटर पेपर, वेलवेट बॉक्स या जिप लॉक बैग में रखें. फैशन नेकलेस को वर्टिकल लटकाकर रखें. ज्वैलरी को अलग-अलग रखें, ताकि वे उलझे नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT