advertisement
कॉस्मेटिक इंडस्ट्री का करोड़ों का कारोबार है, लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक महिला मेकअप पर औसतन साल में कितना में कितना खर्च करती है? picodi.com के हाल ही में किए एक सर्वे में सामने आया है कि भारतीय महिलाएं एक साल करीबन 22 हजार रुपये कॉस्मेटिक्स पर खर्च करती हैं. वहीं, इसके मुकाबले, भारतीय पुरुष साल में कॉस्मेटिक्स पर औसतन 9,500 रुपये खर्च करते हैं. picodi.com ने भारतीय महिलाओं और पुरुषों के बीच ये सर्वे जून महीने में किया है.
73 फीसदी महिलाओं ने इसे अपना पहला कारण बताया है. इसके बाद महिलाएं ब्रांड और इंग्रीडियंड्स पर गौर करती हैं. इन महिलाओं की संख्या 57% है. वहीं, कुछ फीसदी महिलाएं किसी इंफ्लूएंसर (25%) या दोस्त (13%) के कहने पर मेकअप खरीदती हैं.
सर्वे में ये भी सामने आया है कि औसतन एक महिला के पास 24 कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स होते हैं, जिसमें से केवल 10 ही रोजाना इस्तेमाल में आते हैं. सर्वे में शामिल 37% महिलाओं ने माना कि वो कॉस्मेटिक तब खरीदती हैं, जब वो डिस्काउंट में होते हैं. वहीं 34% महिलाएं सामान खत्म होने पर और 29% महिलाएं तब खरीदती हैं, जब उनका मन करता है.
कई महिलाओं के लिए, मेकअप रोजाना रूटीन का एक अहम हिस्सा है. 33 फीसदी महिलाएं रोजाना मेकअप करना पसंद करती हैं. वहीं, कभी-कभी मेकअप करने वाली महिलाओं की संख्या इससे कहीं ज्यादा, 56% है. 11 फीसदी महिलाएं ऐसी हैं, जो किसी खास मौके पर ही मेकअप करना पसंद करती हैं. 14% महिलाएं बिल्कुल मेकअप करना पसंद नहीं करतीं.
12% महिलाएं मेकअप करने पर केवल 5 मिनट खर्च करती हैं. वहीं 45% महिलाएं मेकअप में 5-15 मिनट का समय लेती हैं. 43% महिलाओं को मेकअप करने में 15-30 मिनट का समय लगता है.
कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में अब पुरुषों को भी उतना ही टारगेट किया जा रहा है. सर्वे में सामने आया है कि भारतीय पुरुष साल में औसतन 9,500 रुपये कॉस्मेटिक्स पर खर्च करते हैं.
महिलाओं से उलट, पुरुष कॉस्मेटिक खरीदना तभी पसंद करते हैं जब उनका सामान खत्म हो जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)