advertisement
करवाचौथ (Karwa Chauth 2019) का दिन हर सुहागिन महिला के बेहद खास होता है. इस दिन पत्नी अपने पति की लंबी आयु के लिए उपवास रखती है. उपवास के साथ ही महिलाएं सोलह श्रृंगार भी करती हैं.
सोलह श्रृंगार में सबसे ज्यादा महत्व मेहदी का होता है. ऐसा कहा जाता है कि जितना हाथों में मेहदी (Mehndi Design) का रंग चढ़ता है, उतना ही उसका पति उससे प्यार करता है. यदि आप भी सोच रही होंगी कि इस साल करवाचौथ पर हाथों में मेहदी की कौन-सा डिजाइन लगाएं, जिसे देखकर पति भी तारीफ किए बिना न रह सकें.
मेहदी (Karwa Chauth 2019 Mehndi Design) किसी भी सुहागन की खूबसूरती को बढ़ा देती है. मेहदी की डिजाइन और रंग के चलते आप आकर्षण का केंद्र बनती हैं. महिलाएं आमतौर पर करवा चौथ के दिन पहले से ही मेहदी लगाने लगती हैं.
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं मेहदी के कुछ खास डिजाइन, जो आपको खूबसूरती में लगा देंगे चार चांद:
इस साल करवाचौथ पर आप भरे हाथों या फिर बेल लगा सकती हैं. यदि आप इस दिन साड़ी या लहंगा पहन रही हैं, तो आपको भरे हाथों की मेहगी लगानी चाहिए. यदि पटियाला सूट पहन रही हैं तो बेल लगाना ठीक रहता है.
इस साल करवा चौथ 17 अक्टूबर को है. करवाचौथ पूजा का मुहूर्त 17:50:03 से 18:58:47 तक का है. वहीं करवाचौथ में चंद्रोदय का समय 20:15:59 है. ऐसी मान्यता है कि सुहागन को सुहाग का सामान नहीं फेंकना चाहिए, तो इस दिन सारा सामान संभालकर रखें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)