Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fashion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Karva Chauth 2019: करवाचौथ में ये आउटफिट बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती

Karva Chauth 2019: करवाचौथ में ये आउटफिट बढ़ा देंगे आपकी खूबसूरती

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. 

क्विंट हिंदी
फैशन
Updated:
इस करवाचौथ को बनाएं खास
i
इस करवाचौथ को बनाएं खास
(फोटो- subhi jyoti instgram)

advertisement

करवाचौथ हिंदुओं का एक खास त्योहार होता है. इस साल करवाचौथ 17 अक्टूबर को पड़ रहा है. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखकर पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं रात में चांद दिखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं.

करवाचौथ के लिए महिलाओं के साथ कुंवारी लड़कियां भी काफी उत्साहित होती हैं. ऐसा कहा जाता है कि इस व्रत को रखने से कुंवारी कन्याओं को योग्‍य वर की प्राप्ति होती है.

करवाचौथ के व्रत में महिलाएं पूजा-अर्चना के साथ सजने-संवरने पर भी ध्यान देती हैं. यह महिलाओं के लोकप्रिय त्योहारों में इस कारण भी शुमार है. यदि आप भी रख रही हैं करवाचौथ का व्रत और अभी तक इस बात का फैसला नहीं किया है कि आखिर क्या पहनें, तो हम आपको बता रहे हैं कि आखिर इस करवाचौथ पर किन आउटफिट से बढ़ा सकती हैं अपनी खूबसूरती.

हाफ एंड हाफ साड़ी

Karwa Chauth Saree(फोटो- Faabiiana)

इस करवा चौथ आप हाफ एंड हाफ साड़ी पहन सकती हैं. इस तरह की साड़ी इन दिनों ट्रेंड में भी हैं. इस तरह की साड़ी आपको क्लासी लुक देती है.

ट्रेडिशनल सूट

Karwa Chauth 2019 Dresses(फोटो- Sabyasachi)

इस साल आप करवा चौथ पर ट्रेडिशनल सूट भी पहन सकती हैं. ट्रेडिशनल लुक का नया कलेक्शन बेशक आपकी खूबसूरती को बढ़ा देगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नियो ट्रेडिशनल आउटफिट

Karwa Chauth 2019फोटो- Anita Dongre

करवाचौथ के मौके पर यूं तो ज्यादातर महिलाएं साड़ी और सूट पहनती हैं. लेकिन आप इस बार कुछ अलग पहनना चाहती हैं, तो नियो ट्रेडिशनल आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं.

पटियाला सूट

karwa Chauth Dresses 2019फोटो- Makeup by Smita

इस साल करवाचौथ पर अपना लुक और अंदाज बदलने के लिए आप पटियाला सूट भी ट्राय कर सकती हैं. पटियाला सूट न तो ज्यादा हैवी लगता है, न ही ज्यादा लाइट. ऐसे में करवाचौथ के आउटफिट में इसे शामिल करना बेहतर विकल्प हो सकता है.

लहंगा कम गॉउन

Karwa Chauth Dressफोटो-Rhea Pillai Rastogi

इस साल करवाचौथ पर 'लहंगा कम गाउन' को भी ट्राय कर सकती हैं. यह आउटफिट न तो हैवी लगता है, न ही हैवी होता है, हालांकि यह आपके लुक को बेशक बदलता है. ऐसे में इस साल करवाचौथ की शॉपिंग में आप इस ड्रेस को एक बार ट्राय करना न भूलें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Oct 2019,02:44 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT