रक्षाबंधन में अपनी बहना को कौन सा गैजेट गिफ्ट करें?

हम आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं, ताकि आपको गिफ्ट पसंद करने में आसानी हो

क्विंट हिंदी
फैशन
Updated:
(फोटो: iStock)
i
null
(फोटो: iStock)

advertisement

रक्षाबंधन करीब है और अगर आप सोच रहे हैं कि अपनी प्यारी बहना को कोई गैजेट गिफ्ट किया जाए तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं.

हम आपको कुछ विकल्प देने वाले हैं ताकि आपको गिफ्ट में आसानी हो. इन दिनों गैजेट्स ही हमारे सबसे करीब होते हैं. साथ ही साथ ये जिंदगी को आसान भी बनाते हैं. इसलिए भी गैजेट्स गिफ्ट करना आपके लिए बेहतर होगा.

ब्लूटूथ स्पीकर

अगर आपकी बहन को गाना सुनना पसंद है तो ब्लूटूथ स्पीकर परफेक्ट च्वाइस होगा. अगर घर पर पार्टी है दोस्त आए हैं तो इस पर आप अच्छे गाने सुन सकते हैं. वायरलेस होने के कारण आपको गाना बदलने के लिए बार-बार उठना नहीं पड़ेगा.

(फोटो: iStock)

फिटनेस बैंड

अगर बहन फिटनेस फ्रीक है या फिर फिट रहने की कोशिश कर रही है तो यह गिफ्ट उसको मदद पहुंचा सकता है. फिटनेस बैंड घड़ी के साथ-साथ आपके फिजिकल मूवमेंट को मापता है. आपने कितना वर्कआउट किया, आप कितना चले, आपके दिल की घड़कन कैसी है? ये सब फिटनेस बैंड से आप आसानी से पता कर सकेंगे

(फोटो: iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फोन

आज के दौर में हर किसी को स्मार्टफोन की जरूरत है, एक के बाद एक स्मार्टफोन्स के अपडेट वर्जन आ रहे हैं. ये गिफ्ट याद रखा जाना वाला भी होता है.

अगर आप फोन गफ्ट कर रहे हैं तो आपके पास ये सबसे बढ़ियां ऑप्शन हैं- रेडमी 5 प्रो, एसुस जेनफोन मैक्स प्रो, मोटो जी6, ऑनर 7C, वनप्लस 6.

(फोटो: iStock)

हेडफोन्स

गाने के शौकीन लोगों के लिए अच्छी क्वालिटी के हेडफोन्स से बढ़ियां गिफ्ट कछ नहीं हो सकता. हेडफोन बार बार गुम भी जाते हैं हो सकता है कि आपकी बहन के पास फिलहाल न हों. मौके का फायदा उठाते हुए आप हेडफोन्स गिफ्ट देकर बहन को खुश कर सकते हैं.

(फोटो: iStock)

किंडल

आपकी बहन को अगर किताबें पढ़ना पसंद है तो किंडल से बढ़िया कोई गिफ्ट ही नहीं हो सकता. अमेजॉन का किंडल बहुत ही बढ़िया ई-रीडर सीरीज के साथ ले सकते हैं, जिसकी 5,999 कीमत है.

(फोटो: iStock)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 24 Aug 2018,08:38 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT