Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fashion Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019करवाचौथ पर कैसे दिखें ‘परफेक्ट’,  आजमाएं ये ब्‍यूटी टिप्स 

करवाचौथ पर कैसे दिखें ‘परफेक्ट’,  आजमाएं ये ब्‍यूटी टिप्स 

खूबसूरत दिखना है, तो आजमाएं ये आसान से टिप्स

क्विंट हिंदी
फैशन
Updated:
करवाचौथ पर कैसे दिखे 
i
करवाचौथ पर कैसे दिखे 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

करवाचौथ के खास मौके पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और व्रत रखती हैं. इस साल ये त्योहार 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा. हर त्योहार की तरह महिलाएं चाहती हैं कि वो इस दिन भी स्पेशल दिखें.

मेकअप आर्टिस्ट और ब्रश एन ब्लशर की फाउंडर कोमल अग्रवाल ने करवाचौथ पर मेकअप के कुछ आसान टिप्‍स शेयर किए हैं, जिनसे आप खूबसूरत दिख सकती हैं.

रेडिएंट स्किन

खूबसूरती और परवान चढ़ेगी, जब चमकेगी आपकी स्किन( फोटो:iStock )

स्किन को हेल्दी रखने और इसमें चमक बनाए रखने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप ज्यादा से ज्‍यादा पानी पिएं. मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद वाला घरेलू पैक इस्तेमाल करें. अपने रोजाना की डाइट में फल और हरी सब्जियां लें.

मेहंदी

फोटो:Twitter 

मेहंदी मोहब्बत की पहचान है, क्योंकि इसके रंग की गहराई ये बताती है कि पति अपनी पत्नी को कितना प्यार करता है. अपने हाथों और पैरों को और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए आप वैक्सिंग, मैनिक्योर, पेडिक्योर भी करा सकती हैं. नाखूनों के लिए आप नेल आर्ट की तरफ रुख कर सकती हैं.

हेयरडू

आज बालों को रंगने का फैशन है. अपने चेहरे के शेप और उसके टोन के हिसाब से बालों का रंग चुनें. आपकी ड्रेस के मुताबिक आपका हेयरस्टाइल बन, ब्रेड, कर्ल आदि आकार वाला हो सकता है. हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करके आप अपने हेयर स्टाइल में चार चांद लगा दे सकती हैं. साधारण और आंखों को भा जाने वाले लुक के लिए आप बालों को हल्का कर्ल कर सकती हैं या इसे सीधा रख सकती हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आई मेकअप

आई मेकअपफोटो:Twitter

रंगीन या सबका ध्यान खींचने वाले रंग के आई लाइनर का इस्तेमाल करें. आप डबल आई लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. पहले साधारण ब्लैक लाइनर का इस्तेमाल करें, उसके ऊपर रंगीन लाइनर का. अगर आप वाकई आई शैडो का इस्तेमाल करना चाहती हैं, तो फिर आप कच्चे रंग को चुनें या फिर उसके ऊपर भूरा या काले रंग का इस्तेमाल स्मूक के तौर पर करें. आंख के बीचोंबीच कुछ ऐसे रंग का इस्तेमाल करें, जो सबका ध्यान खींचे.

चेहरे का मेकअप

चेहरे पर फाउंडेशन ऐसा लगाएं, जिससे कि आपका मेकअप ज्यादा भड़कीला नहीं लगे. इसके बाद कॉम्पैक्ट पाउडर से टचअप करें.

होठ

लिप्स यानी होठ हमेशा ही आपके लुक को पूरा बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मरून और लाल रंग की लिपिस्टिक का इस्तेमाल यहां न करें. किसी दूसरे मुख्य रंगों में से एक को चुनें, जैसे गहरा भूरा, बरगंडी ताकि आप कुछ अलग और एक्ट्रेक्टिव लग सकें.

इनपुट: IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Oct 2018,08:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT