Durga Ashtami 2019: इस दुर्गा पूजा घर को कुछ यूं सजाएं

इस नवरात्रि अपने घर को खास अंदाज में सजाएं. मिट्टी के दियों से लेकर फैन्सी झालर घर को सुंदर बना देंगे.

क्विंट हिंदी
फैशन
Published:
Durga Puja Decoration Ideas For Home: इस साल के शारदीय नवरात्रि में खास अंदाज से घर को सजाएं.
i
Durga Puja Decoration Ideas For Home: इस साल के शारदीय नवरात्रि में खास अंदाज से घर को सजाएं.
(फोटो: gharpedia)

advertisement

पूरे देश में शारदीय नवरात्रि की धूम है. लोग इस इस नवरात्रि में पूजा-अर्चना, डांस-गाने के अलावा अपने घरों को भी सजाते हैं. ऐसी मान्यता है कि मां दुर्गा नवरात्रि के नौ दिनों में अपने भक्तों के घर आती हैं. ऐसे में श्रद्धालु देवी मां को प्रसन्न करने के लिए घर की सजावट करते हैं.

अगर आप भी इस नवरात्रि दुर्गा पूजा अपने घर को सजाना चाहते हैं नए अंदाज में, तो जानिए ये खास आइडिया.

घर की सफाई

नवरात्रि में सबसे जरूरी बात होती है घर की सफाई. घर को सजाने से पहले उसे साफ करना बेहद जरूरी होता है. ऐसे में बेकार की चीजों को घर से निकालना चाहिए. इसके अलावा घर की अलमारियों की साफ-सफाई भी जरूरी है. खास तौर पर पूजा रूम अच्छे से साफ किया जाना चाहिए.

Durga Puja Decoration Ideas(फोटो: iSTOCK)

फूलों की लड़ियों से सजावट

इस नवरात्रि आप अपने घर को गेंदा और दूसरे सुगंधित फूलों से सजा सकते हैं. गेंदा की लड़ियों से मेनगेट के अलावा पूजा रूम भी सजाया जा सकता है. ऐसे में फूलों की महक पूरे घर को महकाएगी.

Durga Puja Flowers Decoration Ideas(फोटो: IStock)

मिट्टी के फैंसी मटके

आप अपने पूजा रूम को फैंसी मटकों से भी सजा सकते हैं. इसके अलावा नवरात्रि में इन मटकों को आप ड्राइंग रूम में भी रख सकते हैं. बाजार में अलग-अलग कीमत और साइज में मौजूद यह मटके आपके घर को अलग लुक देंगे.

Matka Decoration Ideas(फोटो: gharpedia)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मिट्टी के दिये

भारत में कोई भी त्योहार बिना दियों के अधूरा माना जाता है. ऐसे में नवरात्रि में घर को सजाने के लिए बाजार में उपलब्ध फैन्सी दियों को इस्तेमाल किया जा सकता है.

Diya Decoration Ideas(फोटो: istock)

रंगोली

कुंदन रंगोली या बंगाली अल्पना रंगोली के जरिए भी आप अपने घर को सजा सकते हैं. घर का आंगन या फिर पूजा घर में बनाई गई अलग-अलग रंगों से रंगोली एक अलग लुक देती है.

Rangoli Decoration Ideas(फोटो: istock)

झालर/पेपर क्राफ्ट

नवरात्रि में बेडरूम को सजाने के लिए फैन्सी झालर, झूमरों के अलावा पेपर क्राफ्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

Lights Decoration Ideas(फोटो: istock)

इस तरह आप अपने घरों को सजाकर इसे सुंदर बना सकते हैं और नवरात्र‍ि में माता का आशीर्वाद भी पा सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT