Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Father’s Day 2023: फादर्स डे क्यों मनाया जाता है, कैसे हुई शुरुआत?

Father’s Day 2023: फादर्स डे क्यों मनाया जाता है, कैसे हुई शुरुआत?

Father’s Day 2023: इस साल फादर्स डे 18 जून को मनाया जा रहा है.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>फादर्स डे 2023 प्रतीकात्मक फोटो&nbsp;</p></div>
i

फादर्स डे 2023 प्रतीकात्मक फोटो 

(फोटो: iStock)

advertisement

फादर्स डे (Father's Day) की तारीख हर साल अलग होती है. ज्यादातर देशों में फादर्स डे (Father's Day) जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल फादर्स डे 18 जून को मनाया जा रहा है. इस मौके पर जानते हैं आखिर क्यों मनाया जाता है फादर्स डे.

Father’s Day: साल 1910 में हुई थी इसकी शुरुआत

फादर्स डे (Father’s day) सबसे पहले 19 जून, 1910 को वाशिंगटन (Washington) में मनाया गया. इसके पीछे सोनेरा डोड की एक रोचक कहानी है. सोनेरा डोड (Sonora Dodd) जब छोटी थी, तभी उनकी मां का निधन हो गया था. पिता विलियम स्मार्ट (William Smart) ने सोनेरो के जीवन में मां की कमी कभी महसूस नहीं होने दी और उन्हें एक पिता के साथ-साथ मां का भी प्यार दिया.

1909 में स्पोकाने के चर्च में मदर्स डे (Mother’s day) पर उपदेश दिया जा रहा था, जिसके बाद डोड को लगा कि मदर्स डे की ही तरह फादर्स डे भी मनाया जाना चाहिए. ओल्ड सेंटेनरी प्रेस्बिटेरियन चर्च (Old Centenary Presbyterian Church) के पादरी डॉक्टर कोनराड ब्लुह्म (Dr. Konrad Brahms) की मदद से इस विचार को स्पोकाने YMCA के पास ले गईं. जहां स्पोकाने YMCA और मिनिस्टीरियल अलायन्स (Ministerial Alliance) ने डोड के इस विचार का समर्थन किया और 1910 में पहली बार फादर्स डे मनाया गया.

5 जुलाई 1908 को भी मनाया गया Father’s Day?

फादर्स डे (Father’s Day) पर एक दूसरी कहानी भी प्रचलित है. इसके अनुसार, सबसे पहले 5 जुलाई 1908 को वेस्ट वर्जीनिया (West Virginia) के फेयरमोंट (Fairmont) में फादर्स डे मनाया गया था. ग्रेस गोल्डन क्लेटन (Grace Golden Clayton) अनाथ थीं और उन्होंने इस दिन को खास महत्व दिलाने के लिए बहुत प्रयास किया.

6 दिसंबर 1907 को हुए एक खान हादसे में कई लोगों की जान चली गई थी और बहुत से बच्चों ने अपने पिता को खो दिया था. क्लेटन ने उन्हीं लोगों की याद में इस दिन को सेलिब्रेट करने के बारे में सोचा लेकिन तब इसके लिए छुट्टी नहीं होती थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहां और कब मनाया जाता है Father’s Day?

फादर्स डे (Father’s Day) अलग-अलग देशों में अलग-अलग दिन मनाया जाता है. भारत, अमेरिका समेत कुछ देशों में फादर्स डे जून महीने के तीसरे रविवार को मनाया जाता है. वहीं पुर्तगाल, स्पेन, क्रोएशिया और इटली समेत कई देशों ने 19 मार्च को फादर्स डे (Father’s Day) मनाया. ऐसे ही ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, फिजी और पापुआ न्यू गिनी में, फादर्स डे सितंबर के महीने में मनाया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT