Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Father’s Day Gift: इस फादर्स डे को मनाएं खास, पापा को दें ये गिफ्ट

Father’s Day Gift: इस फादर्स डे को मनाएं खास, पापा को दें ये गिफ्ट

इस खास मौके पर भाई-बहनों के बीच अक्सर ये शर्त लगती है कि कौन पिता को ज्यादा अच्छा गिफ्ट देगा. 

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
Gift for Father’s Day: इन तोहफों से फादर्स डे मनाएं खास
i
Gift for Father’s Day: इन तोहफों से फादर्स डे मनाएं खास
(फोटो: istock)

advertisement

हर साल जून के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है. इस बार 16 जून को Father's Day मनाया जाएगा. इस खास मौके पर बच्चे अपने पिता को गिफ्ट्स देते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं. ऐसे में भाई-बहनों के बीच अक्सर ये शर्त लगती है कि कौन पिता को ज्यादा अच्छा गिफ्ट देगा.

अगर आप भी इस कंफ्यूजन में हैं और पिता को सबसे अच्छा गिफ्ट देना चाहते हैं तो हम आपकी कंफ्यूजन दूर करते हुए आपको गिफ्ट्स के कुछ आइडिया दे रहे हैं. आइए जानतें है इनके बारे में.

Father's Day Special Gift: पिता को दें ये उपहार

  • अगर आपके पापा अक्सर बिजनेस ट्रिप पर जाते रहते हैं तो उन्हें वॉलेट या डॉक्यूमेंट होल्डर दे सकते हैं. ये आपके पापा के काम भी आएगा और वह खुश भी हो जाएंगे. जब वह अपनी अगली बिजनेस ट्रिप पर जाएंगे तो आपका गिफ्ट किया वॉलेट या डॉक्यूमेंट होल्डर उन्हें आपकी याद दिलाएगा.
  • रात को पापा का कमरा सजाने के बाद 12 बजे Father's Day का केक कटवा सकते हैं. उन्हें ये सरप्राइज बहुत पसंद आएगा.
  • जैसा कि फादर्स डे रविवार को मनाया जाता है ऐसे में आप पूरा दिन अपने पापा के साथ बिता सकते हैं. अगर आपके पापा या आपकी छुट्टी नहीं भी है तो रात में उनके साथ फिल्म देखने का प्लान कर सकते हैं. या फिर डिनर पर जा सकते हैं.
  • पापा घड़ियों के शौकीन हैं तो उन्हें अच्छी सी घड़ी गिफ्ट करें. इससे उन्हें समय देखते हुए हमेशा आपकी याद आएगी.
  • अगर आपके पापा को अक्सर बिजनेस मीटिंग पर जाना होता है तो उन्हें टाई गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
  • अपने पापा को आप कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी दे सकते हैं. जैसे कि किसी मग पर प्यारे से मैसेज के साथ उनकी और अपनी यादगार फोटो लगवाकर उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं.
  • अगर आपके पापा म्यूजिक के शौकीन हैं तो कोई म्यूजिक सिस्टम उन्हें गिफ्ट में दे सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT