advertisement
जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी महान है, ऐसा केवल हमारे ग्रंथ ही नहीं गाते. कइयों ने अपने नाम या उपनाम के तौर पर जन्मभूमि को टैग कर इसका जीता-जागता सबूत भी दिया है. शायर रघुपति सहाय उर्फ फिराक गोरखपुरी भी ऐसी ही हस्तियों में शुमार रहे हैं. 3 मार्च को उनकी पुण्यतिथि है . क्विंट हिंदी उन्हें और उनकी रचनाओं को अपने खास अंदाज में याद कर रहा है.
फिराक गोरखपुरी ने माटी की सोंधी खुशबू से सनी अपनी शायरी से पुरबइया बयार को महक दी. इश्क-मुहब्बत की जमीन पर चटख फूलों के रंग वाले तराने लिखकर जीवन को उसका मकसद समझाया. गम और आंसुओं से उस मिट्टी को नम किया. फिर माटी के पुतलों को उसका आखिरी अंजाम भी बेहद खूबसूरती से बयां किया. 'जिंदगी क्या है, आज इसे ऐ दोस्त, सोच लें और उदास हो जाएं...'
आइए, इस महान शायर के कुछ चुनिंदा शेर पर गौर करते हैं और जिंदगी की अबूझ पहेली को सुलझाने की कोशिश करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)