advertisement
एक नई स्टडी से पता चला है कि चिकन बिरयानी पिछले साल ग्लोबल लेवल पर हर महीने एवरेज 4.56 लाख सर्च के साथ सबसे अधिक खोजा गया भारतीय भोजन है. बटर चिकन, समोसा, चिकन टिक्का मसाला, डोसा, तंदूरी चिकन, पालक पनीर, नान, दाल मखनी और चाट भी टॉप 10 सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले व्यंजनों में शामिल रहे..
सेमरश के शोध में यह पता चला कि एक पसंदीदा पंजाबी व्यंजन बटर चिकन औसतन चार लाख बार खोजा गया, जबकि उत्तर भारत और इससे आगे देशव्यापी समोसा औसतन 3.9 लाख बार खोजा गया. अन्य पसंदीदा पंजाबी व्यंजन चिकन टिक्का मसाला औसतन 2.5 लाख बार खोजा गया.
सेमरश हेड ऑफ कम्युनिकेशन फर्नांडो अंगुलो ने कहा, "हमें इन परिणामों को देखकर आश्चर्य नहीं हुआ. इसका कारण यह है कि विदेशों में रहने वाले भारतीय प्रवासियों ने अपनी वरीयताओं को हर जगह पहुंचाया है. विदेशों में रह रहे लोगों में पंजाबियों की संख्या अच्छी खासी है."
उन्होंने आगे कहा, "हालांकि, हमारा अध्ययन विदेशों में और भारत में रहने वाले उद्यमी रसोइयों को प्रस्तुत करता है, क्योंकि यह अधिक विदेशी भारतीय खाद्य पदार्थो के लिए बाजार के आकार का खुलासा करता है."
स्टडी से यह भी पता चलता है कि एक ग्लोबल ऑडियंस पंजाबी भोजन को भारतीय भोजन के रूप में देखती है.
स्नैक्स में मसालेदार समोसा और चाट 10 सबसे अधिक खोजे गए ऑनलाइन भोजन में से एक हैं. जिन लोगों ने इन व्यंजनों की खोज की, उनमें उत्तर भारत से परिचित लोग शामिल थे, क्योंकि दोनों खाद्य पदार्थ इस क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय स्नैक्स में से एक हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)