Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Food Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब खाने का मन करे अपने राज्य का खाना,तो दिल्ली की ये जगह हैं बेस्ट

जब खाने का मन करे अपने राज्य का खाना,तो दिल्ली की ये जगह हैं बेस्ट

दिल्ली में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां आपको अपने पसंद की कूजीन मिल जाएगी.

क्विंट हिंदी
जायका
Updated:
Regional Cuisine In Delhi: बंगाली, बिहारी या किसी भी कूजीन के लिए दिल्ली के ये रेस्टोरेंट हैं बेस्ट
i
Regional Cuisine In Delhi: बंगाली, बिहारी या किसी भी कूजीन के लिए दिल्ली के ये रेस्टोरेंट हैं बेस्ट
(फोटो: istock)

advertisement

दिल्ली में एक बड़ी आबादी ऐसी है, जो दूसरे राज्यों से आकर बस गई है. आमतौर पर जब लोग बाहर जाते हैं, तो अपने रीजन का खाना ही उनकी पहली पसंद होता है. दिल्ली में ऐसी बहुत सी जगह है, जहां आपको अपने रीजन का फूड मिल जाएगा.

ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में हम आपको बता रहे हैं, जहां अपने राज्य की कूजीन का लुत्फ उठा सकते हैं.

पोट बैली रुफटॉप कैफे (बिहारी कूजीन)

Bihari Cuisine in Dellhi(फोटो: istock)

ये कैफे दिल्ली के शाहपुर जट इलाके में है. अगर आप बिहारी खाना पसंद करते हैं, तो ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. दिल्ली में जो लोग बिहार से आकर लोग बसे हैं, ऐसे लोगों से ये रेस्‍टोरेंट अक्सर भरा रहता है. यहां की लिट्टी और चोखा काफी फेमस है.

सुरुचि (राजस्थानी कूजीन)

Rajasthani Cuisine In Delhi(फोटो: istock)

अगर आपको मिर्च-मसाले वाली राजस्थानी दाल और गट्टे की सब्जी पसंद है, तो सुरुचि रेस्टोरेंट जा सकते हैं. ये करोलबाग में है. इस रेस्टोरेंट की चेन पूरे शहर में है. यहां का दाल बाटी और चूरमा आपको राजस्थान की याद दिला देगा. बता दें, ये एक शुद्ध शाकाहारी खाना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सरवन भवन (साउथ इंडियन कूजीन)

South Indian Cuisine In Delhi(फोटो: istock)

जब भी साउथ इंडियन डिश खाने का मन करे, तो आप सरवन भवन जा सकते हैं. कनॉट प्लेस के अलावा, दिल्ली में इसकी कई शाखाएं हैं. यहां आप साउथ इंडियन खाने का भरपूर लुत्फ ले सकते हैं. विदेश में भी इसकी कई ब्रांच हैं.

चोर बिजार, होटल ब्रोडवे (कश्मीरी कूजीन)

Kashmiri Cuisine In Delhi(फोटो: istock)

अगर आप कश्मीरी कूजीन के शौकीन हैं, तो यहां जा सकते हैं. मटन रोगन जोश और निहारी गोश्‍त के अलावा, ये रेस्टोरेंट अपने एंबियंस के लिए भी जाना जाता है.

मां तारा (बंगाली कूजीन)

Bengali Cuisine In Delhi(फोटो: istock)

बंगाली खाने के शौकीन लोगों के लिए मां तारा रेस्टोरेंट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये दिल्ली के चितरंजन पार्क में हैं, जहां बहुत से बंगाली परिवार रहते हैं. बताया जाता है कि यहां कि कोशा मंगशो (मटन करी) फेमस डिश में से एक है. इसलिए जब भी बंगाली भोजन खाने का मन करे, तो इस रेस्टोरेंट के बारे में सोच सकते हैं.

(INPUTS: food.ndtv.com)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jul 2019,02:49 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT