Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Friendship Day 20 best Gift Ideas: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को गिफ्ट करें यें आइटम

Friendship Day 20 best Gift Ideas: फ्रेंडशिप डे पर दोस्त को गिफ्ट करें यें आइटम

Friendship Day Gift Ideas: फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) 1 अगस्त को मनाया जाएगा.

क्विंट हिंदी
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Friendship Day 20 best Gift Ideas</p></div>
i

Friendship Day 20 best Gift Ideas

(फोटो: Pixabay)

advertisement

Friendship Day Gift Ideas: फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) 1 अगस्त को मनाया जाएगा. यें दिन उन खास दोस्तों को समर्पित होता है जो हमेशा आपके सुख-दुख में आपके साथ खड़े रहते है.

इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने खूबसूरत से दोस्त को खूबसूरत सा गिफ्ट देकर अपनी भावनाएं जाहिर कर सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिए वो गिफ्ट आइडिया लेकर आए है जिन्हें इस फ्रेंडशिप डे पर आप अपने दोस्त को दे सकते है.

Friendship Day 20 best Gift Ideas

1. आप अपने दोस्त के लिए केक ले जाकर उसे सरप्राइज विश कर सकते है.

2. आपका दोस्त स्मार्टफो का शौकीन है तो उसे आप अपने बजट के हिसाब से फोन गिफ्ट कर सकते है.

3. अगर आपके दोस्त के पास घड़ी नहीं है तो आप उसे अच्छी सी घड़ी गिफ्ट कर सकते है.

4. दोस्त म्यूजिक का शौकीन हैं तो आप उसे छोटा से ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते है.

5. दोस्त को बेस्ट फ्रेंड्स फॉरेवर प्रिंट वाला कॉफी मग गिफ्ट कर सकते है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

6. पर्सनलाइज्ड फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते जिसमें आपके साथ आपके दोस्त का फोटो हो.

7. पर्सनलाइज्ड कुशन दोस्त को गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

8. फ्रेंडशिप बैंड और ब्रैस्लेट पहनाकर आप अपने दोस्त को इस दिन की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

9. अगर आपका दोस्त चॉकलेट लवर है तो आप इस फ्रेंडशिप डे के दिन उसे चॉकलेट गिफ्ट कर सकते हैं.

10. ओटीटी की मेंबरशिप भी एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हो सकता है.

11. ई-गिफ्ट वाउचर्स भी दोस्त को गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. वाउचर्स के जरिए वह अपने लिए जरूरी सामान की शॉपिंग कर सकता है.

12. दोस्त सेहत पर ज्यादा ध्यान देता है तो आप उसे फिटनेस ट्रैकर गिफ्ट कर सकते हैं. यह फिटनेस ट्रैकर बैंड उनकी सेहत और फिटनेस की जानकारी ब्लूटुथ से स्मार्टफोन के जरिए कनेक्ट होकर ऐप पर बताता रहता है.

13. दोस्च संगीत सुनने का शौकीन है. तो आप उसे वायरलेस हेडफ़ोन या ईयरबड की गिफ्ट कर सकते है.

14. दोस्त पढ़ने लिखने में रुची रखता है तो आप उसे Amazon Kindle गिफ्ट कर सकते है.

15. दोस्त क्लासिक हिंदी संगीत का शौकीन हैं, तो आप उसे सारेगामा कारवां गिफ्ट कर सकते है.

16. दोस्त गिटार बजाने का शौक रखता है तो आप उसे एक अच्छा सा गिटार गिफ्ट कर सकते है.

17. फ्रेंडशिप डे के दिन आप अपने दोस्च को डिनर के लिए उनकी पसंदीदा जगह पर ले जा सकते हैं.

18. परफ्यूम गिफ्ट कर सकते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT