Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Lifestyle Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ganga Saptami 2023 Date: गंगा सप्तमी की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Ganga Saptami 2023 Date: गंगा सप्तमी की इन मैसेज, कोट्स से दें बधाई

Ganga Saptami 2023: हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपनों को गंगा सप्तमी की बधाई दे सकते हैं.

अंशुल जैन
लाइफस्टाइल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ganga Saptami 2023 Date</p></div>
i

Ganga Saptami 2023 Date

(फोटो-PTI)

advertisement

Ganga Saptami 2023 Wishes in Hindi: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) मनाई जाती है, जो कि इस साल 27 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इसी दिन देवी गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुई थी. हिंदू धर्म में गंगा सप्तमी का बहुत ही खास महत्व है, इस दिन मां गंगा की पूजा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है इसके अलावा गंगा सप्तमी पर गंगा नदी में स्नान का बहुत अधिक महत्व होता है.

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक, इसी पावन तिथि पर मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं में पहुंची थीं, इसलिए इस दिन को गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर लोग एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपनों को गंगा सप्तमी की बधाई दे सकते हैं.

Ganga Saptami Wishes, Quotes Hindi: गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं

1. ऐ गंगा, तेरे गंगाजल से हो जाते हैं लोग पवित्र,

पर क्यों नहीं होते इससे लोगों के मन पवित्र,

अगर मिट जाए लोगों के मन से ईर्ष्या की मैल,

तो बन जाएगा इस देश में एक प्रेम का महल,

गंगा सप्तमी की हार्दिक बधाई

2. गंगा सप्तमी के इस पावन अवसर पर,

आप सभी पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे.

गंगा सप्तमी की हार्दिक बधाई

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. हर-हर गंगे...!!

भारत माता के हृदय से निकल कर,

सभी पापों का नाश करने वाली,

पतित पावनी मां गंगा को शत-शत नमन.

गंगा सप्तमी की हार्दिक बधाई

4. हर दिन आपके जीवन में लाए,

सुख-शांति और समाधान,

पापनाशिनी गंगा मैया को,

श्रद्धापूर्वक तहे दिल से प्रणाम

गंगा सप्तमी की हार्दिक बधाई

5. सुख और दुख जीवन के रंग हैं,

सब सही है अगर श्रद्धा संग है,

गंगा मैया के ध्यान में मलंग हैं,

हैपी गंगा सप्तमी कहने का ये नया ढंग है.

गंगा सप्तमी की शुभकामनाएं

6. बचाकर रखना गंगा को,

जरूरत कल भी बहुत होगी,

यकीनन आने वाली पीढ़ी,

इतनी पाक भी नहीं होगी

हैप्पी गंगा सप्तमी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT