advertisement
Diwali Gift Ideas 2021: दिवाली का त्योहार इस साल 4 नवंबर 2021 को मनाया जा रहा है. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती हैं. मान्यता है दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.मां लक्ष्मी की पूजा करने वाले भक्तों को कभी भी धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.
दिवाली को रोशनी के त्योहार के रूप में भी जाना जाता है, इस दिन लोग अपने घरों के चारों और मिट्टी के दीये और मोमबर्तियां जलाते हैं. पौराणिक रूप से माना जाता है कि इस दिन भगवान राम 14 साल लंबे वनवास के बाद अयोध्या लौटे थे. उनके लौटने और रावण पर जीत का जश्न मनाने के लिए शहर को दीयों से सजाया गया था. दिवाली पर लोग गिफ्ट करते है ऐसे में हम आपके लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज लेकर आए हैं.
1. गिफ्ट हैंपर: कोई भी गिफ्ट आईटम पैक करके दें सकते है.
2. मिठाई का डिब्बा
3. घर को सजाने के लिए कोई डेकोरेशन वाला आईटम
4. ई-कार्मस गिफ्ट वाउचर जिससे ऑनलाइन शॉपिंग की जा सके.
5. चांदी का सिक्का
6. ड्राई फ्रूट्स हैंपर
7. किचन का कोई सेट
8. बैडसीट और कुशन कवर
9. आर्टिफिशियल पेड़
10. जूस कॉम्बो पैक
11. सेहत फिट रहें इसलिए इस पर फिटनेस ट्रैकर अपने कर्मचारियों को गिप्ट कर सकते है.
12. दिवाली के बाद हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है ऐसे में इस दिवाली आप एयर प्यूरीफायर गिफ्ट कर सकते है.
13. इनडोर एक्सरसाइज एसेसरीज
14. ट्रैवल कार्ड भी दिवाली पर अच्छा गिफ्ट ऑफ्शन हो सकता है.
15. लक्ष्मी- गणेश जी की मूर्ति
16. किंडल
17. ब्लूटुथ स्पीकर
18. पावर बैंक
19. सारेगामा कारवां
20. ग्रूमिंग किट
21. हेल्थ इंश्योरेंस
22. सर्दियां आ रही है ऐसे में आप ब्लैंकेट कंबल गिफ्ट कर सकते है.
23. लैपटॉप बैग
24. दिवाली पर बर्तन शुभ होते है ऐसे में बर्तन का कोई सेट गिफ्ट कर सकते है.
25. आर्टिफिशियल लाइट झालर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)