advertisement
'जंगल बुक' का काल्पनिक किरदार ‘मोगली' तो आपको याद ही होगा. यूपी के बहराइच में ऐसी ही बच्ची मिली है जिसे 'मोगली' जैसा बताया जा रहा है.
पुलिस को 8 साल की ये बच्ची जंगल में मिली है, जो हू-ब-हू जानवरों की तरह व्यवहार कर रही है और वैसे ही आवाजें भी निकाल रही है.
इसके बाद गांव वालों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने किसी तरह से बच्ची को वहां से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्ची के माता पिता के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. उसका हाव भाव देखकर लगता है कि वह बंदरों के बीच लंबे समय से रह रही थी. बच्ची जंगल में बिना कपड़ों के बंदरों के बीच पाई गई थी. बच्ची के बाल और नाखून बढ़े हुए थे और शरीर पर कई जगह जख्म थे.
जिला अस्पताल में भर्ती बच्ची के बारे में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डी के सिंह ने बताया कि बच्ची डाक्टरों, नर्सों या किसी भी इंसान के पास आने पर जानवरों की तरह चिल्ला उठती है.
उन्होंने कहा, ‘‘ना वो किसी की बात समझ पा रही है और ना ही उसकी बात कोई समझ पा रहा है.''
बच्ची के शरीर पर जख्म के निशान हैं, जिससे लगता है कि वह जानवरों के साथ कुछ दिन रही है. अब पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुटी है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)