advertisement
ईसा मसीह ने भाईचारा फैलाने के लिए और मानव जीवन में शांति के लिए कई बातें बताई थीं, जो आज भी उतनी ही उपयोगी हैं, जितनी 2000 साल पहले थीं. अगर हम बाइबिल को ही लें, तो इसमें कई ऐसी बातें लिखी हैं, जो हमें भरपूर सुकून देने के साथ-साथ बेहतर रास्ता भी दिखाती हैं.
आकाश में उड़ते हुए परिंदों को देखो. परिंदे न तो कुछ बोते हैं, न काटते हैं, फिर उनका पालन कौन करता है? फिर तुम्हारा मोल तो उन परिंदों से कहीं ज्यादा है.
अगर बुरा से बुरा इंसान भी अपनी संतान को अच्छी से अच्छी चीजें देना जानता है, तो भला परमपिता परमेश्वर तुम्हें केवल अच्छी ही चीजें क्यों न देंगे. तुममें से ऐसा कौन है, जो अपनी संतान के रोटी मांगने पर उसे पत्थर देता हो या मछली मांगने पर उसे सांप देता हो?
दुश्मनों से भी प्रेम करो और अपने सताने वालों के लिए भी प्रार्थना करो. अगर तुम अपने प्रेम रखने वालों ही से प्रेम करोगे, तो तुम्हें भला इसका क्या फल मिलेगा?
कोई तुझसे मांगे, तो उसे दो. जो तुझ से उधार लेना चाहे, उससे मुंह न मोड़. तुम दोगे, तो तुम्हें भी दिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)